देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास आये दिन अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं| अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय मजबूती से रखने वाले कुमार विश्वास ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चढ़ा को अपने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर राजनीति जॉइन करने की सलाह दे डाली | जिसके बदले में एक्ट्रेस ने उन्हें बड़ी जल्दी जवाब दिया. दरअसल, कुमार विश्वास ने ऋचा चड्ढा को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लो |
http:// अब तो कॉमेडी भी अच्छी करने लगी हो , अब तो पॉलिटिक्स जॉइन कर लो @RichaChadha😂😂👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 18, 2019
कुमार विश्वास की इस सलाह पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपना रिएक्शन देते हुए उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक स्मार्ट जवाब दिया. ऋचा चड्ढा ने काजोल का जीआईएफ पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वो हमसे ना हो पाए.’ ऋचा चड्ढा का ये जवाब सुनकर कुमार विश्वास ने एक बार फिर से ट्वीट किया और कहा, ‘स्वामी जी कहते हैं करने से होता है.’ ट्विटर पर इन दोनों की इस नोकझोंक को लोग बहुत पसंद करते नज़र आ रहे है और प्यारे- प्यारे कमेंट कर रहे हैं|
http:// स्वामी जी कहते हैं “करने से होता है” 😂🙏 https://t.co/aFS1NJSUQS
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 18, 2019
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा हमेशा राजनीति और देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय जनता के सामने पेश करती हैं| उनके राजनीति को लेकर ट्वीट भी खूब वायरल होते हैं| ऐसे में कुमार विश्वास ने उन्हें राजनीति से जुड़ने की सलाह ही दे डाली है| वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अब जल्द ही ऋचा चड्ढा फिल्म ‘पंगा’ में नजर आने वाली हैं| यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी|