बीते कुछ वक़्त में हम सिनेमा के कई बड़े सितारों को खो चुके है और अब सिनेमा जगत ने एक और दिग्गज डायरेक्टर ‘इस्माइल श्रॉफ’ को खो दिया है। बुद्धवार, 26 अक्टूबर की रात को उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। सिनेमा जगत में स्माइल श्रॉफ ने प्रमुख निर्देशक के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि कुछ पिछले काफी समय से ही इनका स्वास्थ्य ख़राब रहता था।
करियर का शुरूआती जीवन
इस्माइल बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे। जब इन्होने फिल्मों की दुनिया में कदम रखे तब ज्यादा अनुभव न होने के कारण अपने करियर के शुरुआती जीवन में इन्होने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद धीरे धीरे उन्होंने अपने कदम जमना शुरू किया लेकिन प्रसिद्धि हासिल की।
इस्माइल द्वारा बनाई गई फ़िल्में
अपने जीवन काल में इन्होने कई फिल्मों का निर्देशन किया लेकिन जिस फिल्म ने इन्हे सबसे अधिक प्रसिद्धि दिलाई वह फिल्म 80 के दसक में इनके द्वारा बनाई गई ‘थोड़ी सी बेवफाई’ है। इसके अलावा कई अन्य फिल्में भी हैं जिसमें, ‘अगर’ , ‘बुलंदी’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘दिल आखिर दिल है’, ‘झूठा सच’, ‘लव 86’, ‘जिद’, ‘तरकीब’ आदि शामिल हैं। इन फिल्मो के नाम आने पर आने वाले समय में इस्माइल को याद किया जाता रहेगा ।
सिनेमा के सितारों ने जताया शोक
इस्माइल के निधन का सिनेमा जगत को बहुत बड़ा धक्का लगा । पद्मिमिनी कोल्हापुरे ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि “अहिस्ता अहिस्ता मेरे दिल के बहुत करीब है। वह अपने व्यवहार में सख्त लग रहा थे लेकिन उसका चेहरा मुस्कुरा रहा था. वह जो चाहते थे उसके बारे में बहुत आश्वस्त थे और वह इसे पूरा करता थे. अभिनेता-निर्देशक के रूप में हमारी बहुत अच्छी बनती थी. वे बेहद संवेदनशील निर्देशक थे। यह बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है। ”
सिनेमा के सितारे गोविंदा ने भी इस्माइल की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि ‘इस्माइल श्रॉफ ही वो शख्स हैं, जिन्होंने मुझे गोविंदा बनाया है। मेरे फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन से मेरा दिल टूट गया है और मैं बहुत उदास हूं। मैंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत उनके ही साथ ही की थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें जन्नत नसीब करे। वो सिर्फ उन फिल्ममेकर्स में से नहीं थे, जिन्होंने सिर्फ मुझे काम दिया, बल्कि उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा रखते हुए ये बताया था कि मुझे सिनेमा की परख है। ‘