[gtranslate]

बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री हमेशा अपने कपड़ों के कारण लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया के इस युग में आज कल सभी अपनी दिनचर्या की तमाम गतिविधियों को सोशल मीडिया में अपडेट करते रहते हैं। उनके सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से आम जनता भी उनसे जुड़ी रहती हैं। जहां सोशल मीडिया एक वरदान है तो दूसरी ही तरफ एक अभिशाप भी है जिसके कारण अभिनेता और अभिनेत्रियों को ट्रोल भी किया जाता है। ऐसी बहुत-सी अदाकाराएं बॉलीवुड में मौजूद हैं जिन्हें अलग-अलग चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है। उन्हीं में से एक हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ इनके फैशन ट्रेंड को लेकर लगातार ट्रोल किया जाता रहा है।

दिशा पाटनी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अक्सर अपने फैशन सेंस और बोल्डनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनके फैशन सेंस को जहां फैंस खूब पसंद करते हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दिशा को उनके कपड़ों की वजह से जमकर ट्रोल करते रहते हैं। एक बार फिर से अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, 17 अप्रैल को दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ संग डिनर डेट पर गई थीं। इस दौरान तीनों मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। डिनर डेट पर दिशा पाटनी ने व्हाइट कलर की ब्रालेस पहनी थी जोकि पीछे से बिल्कुल ओपन थी। इसके साथ उन्होंने यलो कलर की प्रिंटेड पैंट डाली हुई थी। रेस्टोरेंट से निकलते हुए उन्हें तस्वीरों में कुछ पत्रकारों द्वारा कैद कर लिया गया जिसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स दिशा को उनकी ड्रेस की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दिशा-टाइगर के डिनर डेट की वीडियो को फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
उनके इस वीडियो पर सौरभ मिश्रा नाम के यूजर ने कमेंट कर दिशा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘यह ब्रा पहनकर रेस्टोरेंट में पहुंच रखी है।’

वहीं एक दूसरे ट्रोलर मेघा ने लिखा है, ‘इसके ड्रेसिंग सेंस देखने के बाद टाइगर अभी भी जिंदा है, सच्चा प्यार है इसलिए, ढंग से कपड़े क्यों नहीं पहनती। एक अन्य जैकी ट्रोलर ने दिशा के लिए लिखा, यह हर समय शो ऑफ वाली ड्रेस क्यों पहनती हैं।’
इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर दिशा को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल किया है। बात करें दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक विलेन रिटर्नस’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर कर दी थी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी के साथ अभिनेता अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है। लेकिन फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग होगी।

बॉलीवुड में न सिर्फ दिशा पाटनी बल्कि नोरा फतेही, निया शर्मा, मलाइका अरोरा, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, कैटरीना कैफ यहां तक कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के फैशन स्टाइल और कपड़ों को लेकर उनकी सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर गंदे कमैंट्स किए जाते हैं। इतना ही नहीं बॉडी शेमिंग करने वाले शब्दों का खुलेआम इस्तेमाल किया जाता है। हमारे समाज के इस वर्ग की मानसिक स्थिति बेहद खतरनाक और अशोभनीय है जिसे सुधारा जाना जरूरी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD