[gtranslate]
entertainment

बेटी की विदाई के वक्त धर्मेन्द्र हो गए थे इमोशनल, ईशा देओल ने शेयर किया वीडियो

बेटी की विदाई के वक्त धर्मेन्द्र हो गए थे इमोशनल, ईशा देओल ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें बिदा करते हुए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी काफी इमोशनल हो रहे हैं।

ईशा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिदाई का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ईशा ने अपनी आवाज भी दी है।

https://www.instagram.com/tv/CAZ9GA6DtxS/?utm_source=ig_web_copy_link

लॉकडाउन के बाद से ही सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी यादों के पिटारे खोल रहे हैं। थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए इशा ने लिखा, “मैं वो हूं जो आसानी से नहीं रोती। मैं आखिरी बार इस बिदाई के वीडियो को देखते हुए रोई हूं। मैं जब भी इसे देखती हूं मैं रोती हूं आज भी।”

वीडियो में वो रोती हुईं नजर आ रही हैं। आगे वो अपने पिता धर्मेंद्र से गले मिलकर भी खूब रोती हैं। इसमें धर्मेंद्र भी रोते हुए उन्हें बिदा कर रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र, हेमा और बहन अहाना समेत कई करीबी रिश्तेदार भी मौजूद हैं।

ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। भरत उनके बचपन के दोस्त थे मगर फिल्मों में आने के बाद दोनों के बीच बात कम हो गई थी। दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD