[gtranslate]
entertainment

देखिए  शाहरुख का लग्ज़री घर 

 

किंग खान  शाहरुख के लक्ज़री  घर का नाम मन्नत है|  जब  शाहरुख खान ने  इस घर को ख़रीदा था तब इस घर की कीमत मात्र 13.32 करोड़ थी लेकिन आज इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती हैंl शाहरुख की पत्नी  गौरी खान ने   इस घर को डिजाइन किया है| , आपको बता दे  कि गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं।

पहले इस घर का नाम विला विएना थाl इस बंगले को पहले शूटिंग के लिए किराये पर दिया जाता था और इस घर में सनी देओल की फिल्म नरसिम्हा का क्लाइमेक्स शूट किया गया हैंl इस बंगले में गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम की भी शूटिंग हुई हैंl

गौरी खान ने अपने लाजवाब  हुनर  से इस घर को शानदार तरह से  डिज़ाइन किया है|  शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया डब की हुई फिल्म द लायन किंग के प्रचार में व्यस्त हैंl इस फिल्म में शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी हैंl

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD