‘दीपिका पादुकोण’ अपनी आनी वाली फिल्म ‘छपाक’ और ’84’ की शूटिंग में व्यस्त है| आप को बता दे कि दीपिका ने एक सेमी न्यूड शूट करवाया है । डब्बू रत्नानी एक फोटोग्राफर है जिन्होंने दीपिका का हॉट शूट किया है| डब्बू ने दीपिका की हॉट न्यूड फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है|
ये है दीपिका का सेमी न्यूड फोटो शूट डब्बू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ग्रेस एंड ब्यूटी’ | इस तस्वीर में दीपिका सोफे पर पोज देती दिक रही है| और बड़ी हॉट लग रही है| बड़ी ही खूबसूरती से डब्बू ने इस फोटो को शूट किया है|
दीपिका ने पहले भी ‘वोग’ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था । जिसकी तस्वीरें दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं । दीपिका फिल्म ‘छपाक’ में एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल अदा कर रही हैं । इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं ।