[gtranslate]
entertainment

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के टाइटल पर विवाद, हिंदू सेना ने कहा टाइटल बदलें

भारतीय फिल्में इन दिनों काफी ज्यादा विवादों के बाद रिलीज होने लगी हैं। फिल्मों में किसी समुदाय के धार्मिक सेंटीमेंट आहत होने पर फिल्म रिलीज न होने तक धमकी मिलने लग जाती है। हाल ही में अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को दर्शकों द्दारा खूब सराहा गया। लेकिन अब फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म को लेकर हिंदू सेना ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म के नाम में हिंदुओं की देवी लक्ष्मी शब्द का गलत इस्तेमाल किया गया है।

हिंदू सेना के प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने कहा है कि “यदि फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो वो हाई कोर्ट का रुख करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे”। ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब किसी फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति न जताई हो। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर पद्मवत फिल्म के नाम पर भी राजस्थान की करणी सेना ने विवाद खड़ा किया था। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती से फिल्म का नाम बदलकर पद्मावत किया था। उसी तरह अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है। हिंदू सेना की मांग है कि इसमें हिंदूओं की देवी लक्ष्मी माता के नाम का गलत प्रयोग किया जा रहा है। हिंदू सेना ने मांग की गई हैं कि फिल्म का टाइटल बदला जाए।

हालांकि फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था उस समय भी फिल्म के ट्रेलर के बाद ट्विटर पर #shameonAkshaykumar ट्रेड करने लगा था। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। क्योंकि फिल्म में अक्षय का नाम आसिफ है और कियारा अडवाणी का नाम प्रिया है। बतां दे लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कांचना का हिंदी रीमेक है। फिल्म 9 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD