[gtranslate]
entertainment

लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म पर विवाद

फिल्म इंडस्ट्री में आये दिन कोई न कोई फिल्म को लेकर विवाद चलते रहते हैं। कभी किसी फिल्म में  उसके सीन्स को लेकर बायकॉट किया जाता है तो कभी फिल्म की कहानी को लेकर।और कुछ न मिले तो धार्मिक मुद्दे को लेकर विवाद बना रहता हैं  ऐसे ही अब आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इन दिनों विवादों में फंस गई है। हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर लोग बहिष्कार कर रहे हैं।

बहिष्कार की वजह को 2015 में आमिर खान के द्वारा दिए गए बयान ‘ मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं’ को बताया गया हैं |
पीटीआई  को दिए  एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी फिल्म के बहिष्कार होने को लेकर बातचीत की है। एक सवाल के दौरान आमिर खान ने कहा कि, “लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुझे बुरा लग रहा है लोग मेरी फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। कृपया मेरी फिल्म को बायकॉट ना करें, मेरी फिल्म को देखें।” यह
हॉलीवुड की 1994 की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की आधिकारिक रीमेक है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं…मैं ऐसा ही हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्म का बहिष्कार नहीं करें, कृपया मेरी फिल्म देखिये।’’

दरअसल आमिर खान ने 2015 में रामनाथ गोयनका पत्रकारिता सम्मान समारोह में कहाँ था   ” जब मैं घर पर किरण के साथ बात करता हूं, तो वह कहती हैं, ‘क्या हमें भारत से बाहर जाना चाहिए?’ किरण का यह बयान एक बड़ा बयान है। उन्हें अपने बच्चे का डर है। वह इस बात से डरती हैं कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। वह रोजाना अखबार खोलने से डरती हैं। इससे संकेत मिलता है कि लोगों में बेचैनी की भावना बढ़ रही है, निराशा बढ़ रही है। आपको लगता है कि ऐसा क्यों हो रहा है, आप कम महसूस करते होंगे। लेकिन वह भाव मुझमें मौजूद है। हालांकि उसी कार्यक्रम में आमिर खान ने कहा था – हमारा
देश बहुत सहनशील देश है। लेकिन यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो नफरत फैलाते हैं।


”  उनका यह बयान उस समय आया था जब देश में रोजाना  लिंचिंग की घटनाओं की खबर आ रही थी | बहराल  उनके इस बयान से उस समय बहुत विवाद हुआ था|  कई लोगो ने उन्हें उसी समय देश छोड़ने को कहां था | उसी समय आमिर खान को कई कंपनियों ने अपने विज्ञापनों से भी  हटा दिया था। लेकिन   अब यह मुद्दा फिर से उठ गया हैं   लोग ट्विटर पर उनका पुराना बयान लेकर उन्हें टारगेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें  देश विरोधी कह रहे हैं। और सोशल मीडिया के जरिए उनकी  फिल्म को बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।

लाल सिंह चड्ढा एक हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है।  जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।जो अपने जीवन में असाधारण चीजें करता है। हालांकि, उसका एकमात्र उद्देश्य अपने बचपन के प्यार जेनी के साथ रहना है।  फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में करीब चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों  में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर छिड़े इस विवाद का असर फिल्म पर कितना पड़ेगा ये तो फिल्म की
रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। साथ ही, फिल्म के बहिष्कार करने की मांग को किस हद तक स्वीकार किया जाता है ये आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD