[gtranslate]
entertainment

जारी है बड़े से छोटे पर्दे तक में डाइवोर्स का सिलसिला

जनार्दन कुमार सिंह

 

हम सबके जीवन में शादी को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है, जिसे एक जन्म नहीं, बल्कि सात जन्मों तक के बंधन के रूप में देखा जाता है। लेकिन आजकल ये पुरानी कहावत-सी लगती है। पति-पत्नी का रिश्ता दोनों की समझदारी से ही निभ पाता है। कुछ शादियां में आपसी सामंजस्य न बन पाने के कारण टूट जाती हैं। और पति-पत्नी दोनों आपसी सहमति से अलग हो जाते हैं तो कुछ के मामले कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। पहले यह बी टाउन से शुरू होकर अब छोटे पर्दे की जोड़ियों तक पहुंच गया है। इस बार हम बात करेंगे छोटे पर्दे की जोड़ी जो रीयल लाइफ में भी पति-पत्नी रहे, बाद में अलग हो गए। कुछ का तो अपनी पहली शादी से ऐसा मन टूटा कि दोबारा उन्होंने शादी का विचार ही नहीं किया तो कुछ ने दूसरी शादी भी की और फिर अलग हो गए।

कुछ ऐसी ही स्थिति रही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ की अभिनेत्री श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया की। श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से 1998 में हुई थी और यह 2007 तक चली फिर दोनों अलग हो गए। तब श्वेता ने आरोप लगाया था कि उनके साथ घरेलू हिंसा होती है। हालांकि श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से 2013 में की थी। तब भी श्वेता और अभिनव के रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हुई। एक बार फिर श्वेता ने यही कहा कि उनके साथ अभिनव घरेलू हिंसा करते हैं और अब चर्चा है कि दोनों अगल होना चाहते हैं। श्वेता कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 की विनर रह चुकी हैं।

उर्वशी ढोलकिया भी ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका बसु के नाम से काफी चर्चित हुई थी। उर्वशी कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 की वीनर रह चुकी हैं। उर्वशी की जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। बहुत कम उम्र में शादी हुई और जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। उर्वशी की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों अलग हो गए। बाद में उर्वशी का अनुज सचदेवा के साथ अफेयर रहा, पर दोनों ने शादी नहीं की और अलग हो गए।

दिसंबर 2008 से कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाली धारावाहिक ‘उतरन’ की सबसे अच्छी जोड़ी रश्मि देसाई और नंदीश संधू की रही जो एक साथ काम के दौरान प्यार हुआ फिर उन्होंने 2012 में शादी की। लेकिन साल 2016 आते-ओ दोनों शादी टूट गई। दोनों के तलाक की वजह नंदीश की एक मॉडल के साथ नजदीकियां रही। अब दोनों अलग रह रहे हैं लेकिन अभी तक दोनों ने शादी नहीं की। उर्वशी के मन में अब शादी का विचार भी नहीं आता। सिंगल मदर बनकर रह रही हैं।

बिग बॉस सीजन 5 की वीनर बन चुकी जूही परमार के साथ ही कुछ ऐसा ही रहा। स्टार प्लस की ‘कुमकुम’ फेम जूही परमार एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी हैं। जूही की शादी सचिन श्रॉफ के साथ 2009 में हुई थी और आठ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। सचिन और जूही का मनमुटाव के कारण आपसी सहमति न होने की वजह से डाइवोर्स हुआ। जूही अब सिंगल मदर हैं उन्होंने दोबारा शादी नहीं की।

You may also like

MERA DDDD DDD DD