[gtranslate]

भारतीय सिनेमा में प्रति वर्ष सैकड़ों न्यू कमर अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। इनमें से कुछ अपना जलवा बिखेर पाते हैं तो कुछ इनसे दूरी बना लेते हैं। ऐसा ही हाल छोटे पर्दे की अदाकारों का भी है जिन्हें दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन जब वही अदाकार बड़े पर्दे पर जमकर बोल्ड और किसिंग सीन्स के साथ नजर आए तो वे फिल्में फ्लाॅप ही साबित हुई और जल्द ही ऐसे कलाकार क्लीन बोल्ड हो गए

 

  •       जनार्दन कुमार सिंह

 

बी टाउन में हर साल न्यू कमर्स अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। इनमें से कुछ अपना जलवा बिखेर पाते हैं तो कुछ इनसे दूरी बना लेते हैं। ऐसा ही हाल छोटे पर्दे की अदाकारों का है जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन जब वही बड़े पर्दे पर खुद को जमकर बोल्ड और किसिंग सीन्स के साथ एक्सपोज किया तब वे फिल्में फ्लाॅप ही साबित हुईं और थोड़े दिनों में ये क्लीन बोल्ड हो गईं। इनमें से कई ऐसी भी हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर कमबैक किया तो कई अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। इस कड़ी में सबसे पहला नाम डेली सोप ‘कसम से’ की प्राची देसाई का है। प्राची के अलावा ऐसी कई टीवी अदाकारा हैं, जिन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों में जमकर बोल्ड, सेक्सी और किसिंग सीन्स दिए, लेकिन उनका ये पैंतरा भी काम नहीं आया। ज्यादातर टीवी अदाकारा फिल्मों में फ्लाॅप ही साबित हुई।

सबसे पहले बात करते हैं मशहूर टीवी शो ‘कसम से’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली प्राची देसाई की। टीवी सीरियल में काम के दौरान प्राची ने हर घर में अपनी पहचान बना ली थी, डेली सोप के वानी के नाम से जानने लगी थीं। इसी शो से उन्हें इतनी सफलता मिली कि फिल्मों के ऑफर आने लगे। सबसे पहले फरहान अख्तर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘राॅक आन’ का ऑफर दिया। इस फिल्म का आॅफर स्वीकार कर प्राची ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह बाॅलीवुड में कदम रखा। लेकिन यहां उनकी किस्मत नहीं चमक पाई। कुछ और फिल्मों में उन्होंने काम भी किया लेकिन डायरेक्टर जो चाहते थे उस पर वह खरा नहीं उतर पाईं।

कहा जाता है कि प्राची देसाई बोल्ड, इंटीमेट और किसिंग सीन्स में कम्फर्टेबल नहीं थीं। लेकिन सफल होने के लिए उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई’ में कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे। इसके अलावा प्राची देसाई ने ‘लाइफ पार्टनर’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘बोल बच्चन’, ‘आई मी और मैं’, ‘पुलिसगिरी’, ‘अजहर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं। लंबे अर्से के बाद वह वेब सीरीज ‘फाॅरेंसिक’ में नजर आई।
इसके बाद अगला नाम है जीटीवी की पाॅपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी मृणाल ठाकुर का जिन्होंने ‘सुपर 30’, ‘बाटला हाउस’, ‘धमाका’, ‘तूफान’, ‘जर्सी’ जैसी कई महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया और काफी ज्यादा किसिंग और बोल्ड सीन्स दिए, लेकिन वह कोई हिट फिल्में देने में सफल नहीं हुईं और इंडस्ट्री से लगभग साइड लाइन हो चुकी हैं।

ऐसा ही कुछ धारावाहिक ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की राधिका मदान के साथ है। इस सीरियल से राधिका ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। ‘पटाखा’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘सिद्दत’, ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी राधिका ने जमकर किसिंग सीन्स दिए, लेकिन इसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिला। वह हिट फिल्में दे ही नहीं पाईं।

धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है से’ दर्शकों को आकर्षित करने वाली कृतिका कामरा ने बहुत जल्द ही फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने ‘बेस्ट गर्लफ्रेंड’, ‘व्हाइट शर्ट’, ‘मित्रो’ जैसी फिल्मों में काम किया। यहां तक कि वेब सीरीज ‘तांडव’ में कई किसिंग और बोल्ड सीन्स दिए, लेकिन बाॅलीवुड में वह अपनी खास जगह नहीं बना पाईं।

स्टार प्लस की डेली सोप ‘सपना बाबुल का विदाई’ जैसी टाॅप सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली सारा खान को जब फिल्मों के आॅफर मिले तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। कई ऐसे बोल्ड सीन्स दिए कि सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल हुईं। उन्होंने बाॅलीवुड की ‘डार्क रेनबो’, ‘एम 3’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वह अपनी पहचान नहीं बना पाईं और अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं।

स्टार प्लस की सबसे पाॅपुलर और लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे फेमस सीरियलों में काम करने वाली मौनी राॅय को छोटे पर्दे पर खूब सराहा और पसंद किया गया लेकिन जब बात आई बड़े पर्दे की तो दर्शकों ने उन्हें कुछ खासा तवज्जो नहीं दी। भले ही उन्होंने फिल्मों में वह खुद को जमकर एक्सपोज किया हो पर उन्हें खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने ‘गोल्ड’, ‘रोमियो अकबर बाॅल्टर’, ‘मेड इन चाइना’, ‘वेले’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हाल-फिलहाल बाॅक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

महिमा मकवाना ने ‘बालिका वधू’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘आहट’, ‘सीआईडी’ जैसे सीरियलों में काम कर खूब पहचान बनाईं। फिर वे टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़पन के’ में नजर आईं, जिसने उन्हें फेमस कर दिया। बाॅलीवुड में सबसे पहले उन्हें सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘अंतिम’ से डेब्यू का मौका दिया। फिल्म में उन्होंने आयुष शर्मा के साथ जमकर बोल्ड सीन्स दिए, लेकिन फिल्म सुपर फ्लाॅप साबित हुई।

anitahassanandani.eth on Twitter: "💙🤍💙 https://t.co/r6fOCKuQ92" / Twitter

एकता कपूर की फेवरेट टीवी अभिनेत्री अनिता हसनंदनी को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन इंडस्ट्री में वे भी अपनी पहचान नहीं बना पाईं। हालांकि छोटे पर्दे और रियलिटी शो से उन्होंने बहुत नाम कमाया है। टीवी पर अनीता ने अपने करियर की शुरुआत सबसे पहले ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से की थी। उसके बाद ‘ये है मोहब्बतें’, ‘नागिनी’ जैसी कई धारावाहिक में काम किया। उन्होंने छोटे पर्दे से बड़ पर्दे पर उसके बाद फिर वापस छोटे पर्दे पर लौटकर आईं। उन्होंने ‘कुछ तो है’, ‘ये दिल’, ‘कृष्णा काॅटेज’, ‘सिलसिले’, ‘दस कहानियां’,
‘रागिनी एमएमएस 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD