[gtranslate]
entertainment

सॉफट पोर्न परोसता बॉलीवुड!

नब्बे का दशक बॉलीवुड के गानों में द्विअर्थी शब्द लेकर आया। ‘चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पर लोटन कबूतर रे’, ‘सात सहेलियां खड़ी-खड़ी, फरियाद सुनाए घड़ी-घड़ी’, ‘रुकमणी-रुकमणी शादी के बाद क्या-क्या हुआ’, ‘चोली के पीछे क्या है’ आदि द्विअर्थी गीतों के बोल जनता के दिलों-दिमाग में छाने लगे थे और फिल्में हिट होने लगी थीं। तब लेकिन फिल्मांकन में जिस्म की नुमाइश नहीं थी। वर्तमान समय में द्विअर्थी गानों को सॉफ्ट पोर्न की तर्ज पर फिल्माए जाने का ट्रेंड जोर पकड़ने लगा है

बॉलीवुड के गाने धीरे-धीरे सॉफ्ट पोर्न बनते जा रहे हैं। पहले के गानों में ऐसा कुछ नहीं होता था। लेकिन आज के गाने सॉफ्ट पोर्न बन गए हैं जिनको सार्वजनिक स्थानों पर सुनना तो दूर की बात है, परिवार के साथ देखा-सुना भी नहीं जा सकता है। साठ से अस्सी के दशक तक ऐसे फिल्मी गानों की भरमार रही जिनके चलते कई फिल्में सुपरहिट हो गई थीं। ऐसी फिल्मों को म्यूजिकल हिट फिल्म की उपाधि दी जाती थी। निर्देशक गाने के बोल और पटकथा पर ध्यान देते थे, कोई भी अश्लील डांस नहीं होता था। धीरे-धीरे वक्त बदलता गया, निर्देशक अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए गानों के बोल में तड़का लगाने लगे हैं। इसकी शुरुआत 90 के दशक से ही हो गई थी जिसमें गानों के बोल में तो अश्लीलता थी लेकिन दृश्य में लाज बची हुई थी। उस समय जिन गानों पर विवाद हुआ था वो थे ‘दलाल’ फिल्म का गाना ‘चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे लोटन कबूतर रे’, ‘पंछी दीवाना चुग कर दाना, उड़ गया फर-फर रे’। उसके बाद फिल्म ‘रोजा’ का गाना ‘रुक्मणी-रुक्मणी शादी के बाद क्या-क्या हुआ? खटिया पे धीरे-धीरे खट-खट होने लगी, आगे-पीछे हुआ तो छटपट होने लगी।’ इन दोनों गानों के बोल ने फिल्म इंडस्ट्री में अश्लील गानों के रास्ते खोल दिए। उसके बाद सीधे ‘खलनायक’ के एक गीत ‘चोली के पीछे क्या है चुनरी के नीचे क्या है’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस गाने को लेकर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद तो बॉलीवुड में इस तरह के गानों की भरमार आ गई। फिल्म ‘करण अर्जुन’ का गीत ‘छत पे सोया था बहनोई, मैं तने समझ के सो गई’, फिल्म ‘स्लमडॉग’ का गीत खटिया पे मैं पड़ी थी और गहरी नींद बड़ी थी, एक खटमल था सयाना, मुझपे था उसका निशाना, चुनरी में घुस गया धीरे-धीरे’ सरीखे अश्लील गानों पर खूब विवाद हुआ था। इन गीतों के बोल तो अश्लील थे लेकिन दृश्य अश्लील नहीं थे। अब इक्कीसवीं सदी का दौर है जहां गाने के बोल तो अश्लील हो ही चुके उसमें दिखाए जाने वाले दृश्य किसी सॉफ्ट पोर्न से भी कम नहीं हैं। एक नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों पर जिनके गानों के बोल और फिल्मांकन पर जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे कि ऐसे गाने समाज को किस ओर ले जा रहे हैं।

फिल्म ‘बैड न्यूज’: यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसकी मुख्य भूमिका में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी हैं। रीलीज से पहले इस फिल्म का एक गाना ‘ऐसा ना देखो जानम’ 9 जुलाई को रिलीज हुआ था जिसको अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। तीन मिनट सत्रह सेकेंड के इस गाने में पूरा सॉफ्ट सेक्स दिखाया गया है। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी ने इस पूरे गाने में इतने सेक्सी सीन सूट किए हैं जिसको सार्वजनिक स्थानों पर देखना तो दूर, अकेले में भी नहीं देखा जा सकता। पूरे गाने में तृप्ति विक्की कौशल को सेक्स के लिए उकसाती रहती है। उसके प्रत्येक स्टेप सॉफ्ट पोर्न के जैसे हैं। जैसे पोर्न फिल्मों में स्टेप दिखाए जाते हैं वैसे ही स्टेप तृप्ति दिखा रही हैं, बस फर्क इतना है कि पोर्न फिल्मों में बदन पर कपड़े नहीं होते सब कुछ खुल्लम- खुला होता है। यहंा बदन ढकने के लिए तृप्ति ने जालीदार बिकनी पहनी हुई है जिसमें सब कुछ दिखाई दे रहा है। किसिंग सीन का क्या कहना? ये तो ज्यादातर अभिनेताओं के लिए आम बात हो गई है। तृप्ति ने न केवल विक्की कौशल के साथ इस तरह के सीन किए हैं, बल्कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भी अपने जिस्म नुमाईश की है। इसमें रणबीर कपूर के साथ ‘पहले भी मैं तुमसे मिलता रहा हूं’ गाने में जबरदस्त सेक्सी सीन किए हैं। इस गाने को तो सॉफ्ट पोर्न नहीं, बल्कि हार्ड पोर्न कहने में भी कोई परहेज नहीं है। आखिर तृप्ति डिमरी इस तरह के सेक्सी सीन देकर क्या साबित करना चाहती है? वैसे तो यह पूरी फिल्म ही वाइअलेंस से भरी थी और पूरी फिल्म में उस गाने का कोई महत्व भी नहीं था। फिल्म की कहानी बाप-बेटे की बॉन्डिंग पर दिखाई गई थी लेकिन फिल्म में इतना सॉफ्ट पोर्न दिखाया गया है कि बाप-बेटे इस फिल्म को एक साथ बैठकर नहीं देख सकते।

मर्डर: तृप्ति डिमरी से पहले मल्लिका शेरावत ने भी कई फिल्मों में सेक्सी सीन दिए थे। सबसे ज्यादा सेक्सी सीन के गाने इमरान हाशमी के साथ थे। उस समय इमरान हाशमी की छवि किसिंग अभिनेता के तौर पर थी। उन्होंने ‘मर्डर’ फिल्म में मल्लिका के साथ ‘कहो ना कहो ये आंखें बोलती हैं’, ‘भीगे होंठ तेरे प्यासा दिल मेरा’ गानों में सबसे ज्यादा सेक्सी सीन दिए थे। इस फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जिनको सॉफ्ट पोर्न भी कहा जाता है। इस फिल्म के बाद से मल्लिका को कई सेक्सी गाने के ऑफर हुए थे जिसमें उन्होंने काम भी किया था। इसके बाद उन्होंने ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अभिनेता ओमपुरी के साथ सेक्सी सीन देकर बता दिया था कि उनकी फिल्म सिर्फ अश्लील सीन से ही चलती है।

तीस मार खां: इस फिल्म का गाना ‘शीला की जवानी’ में कटरीना कैफ ने खूब सेक्सी जलवे बिखेरे हैं। इस गाने के बोल पर विवाद हुआ था। यह गाना आज भी लोगों की जुबान पर है। ठीक इसी तरह ‘दबंग’ फिल्म का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए’ में मलाइका अरोड़ा ने दर्शकों के दिलों दिमाग में अपनी छाप छोड़ी है। इन दोनों गानों की वजह से लड़ाई-झगड़े भी खूब हुए। बाकायदा उत्तर प्रदेश की एक महिला ने तो इन दोनों गानों के खिलाफ इलाहबाद उच्च न्यायलय की लखनऊ पीठ का दरवाजा भी खटखटाया था और कहा था कि दोनों गाने नैतिकता और शिष्टता के खिलाफ हैं, इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

जिस्म 2: फिल्म ‘जिस्म 2’ का एक गाना ‘ये जिस्म है तो क्या’ ने सारी हदें पार कर दी। इस गाने में रणदीप हुड्डा और सन्नी लियोनी ने कैमरे के सामने ही सुहाग रात मना डाली थी। इस गाने को अब तक करीब 21 करोड़ लोग देख चुके हैं। हालांकि सन्नी लियोनी पोर्न फिल्मांे में काम कर चुकी हैं तो उन्हें इस तरह के गाने में सेक्सी सीन देने से क्या ही परहेज होगा? सन्नी का एक और गाना ‘प्यार दे’ जिसमें सन्नी और रजनीश दुग्गल ने काफी सेक्सी सीन दिए हैं। इस गाने को अब तक 68 करोड़ लोग देख चुके हैं।

एलोन: ‘एलोन’ फिल्म का गाना ‘कतरा कतरा में गिरु जिस्म पे तेरे ठरू’ में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खूब इंटीमेट सीन दिए हैं। ठीक इसी तरह ‘अक्षर 2’ फिल्म का गाना ‘आ जिद कर रहा है दिल’ में जरीन खान गौतम रोड़े ने पूरे गाने में जरीना को किस्स करने और कपडे़ उतारने में ही पूरा गाना खत्म कर दिया है।

पठान: ‘पठान’ फिल्म की कहानी रॉ एजेंट को लेकर है जिसमें मुख्य भूमिका शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने निभाई है। पूरी फिल्म में एक सोल्जर की भूमिका दिखाई गई है जो अपने देश को हर मुश्किल से बचाते हैं। लेकिन शारुख खान और दीपिका पादुकोण का गाना ‘बेशर्म रंग’ पर खूब विवाद हुआ था। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने तो इस फिल्म को अपने राज्य में रीलीज ही नहीं होने दिया था। गाने में बदलाव के बाद इसे प्रदर्शित किया गया था।

दीपिका ने इस गाने के दौरान आठ बार बिकनी चेंज की थी जिसमें एक भगवा कलर की बिकनी थी जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था। दीपिका की एक और फिल्म ‘गहरियां’ की स्टोरी तो अच्छी है लेकिन फिल्म में इतने सेक्स सीन दिखाए गए हैं जिसको लेकर फिल्म समीक्षकों को कहना पड़ा कि इससे अच्छा तो सॉफ्ट पोर्न फिल्म ही बना लेते, पूरी फिल्म में कितने सेक्सी सीन है इसका अंदाजा इस फिल्म का एक गाना ‘बेसब्र बेसब्र’ देख लो पता चल जाएगा कि दीपिका पादुकोड़ और सिद्धांत चतुर्वेदी ने क्या गुल खिला रखे हैं? इस फिल्म से समाज को आईना दिखाना चाहिए था लेकिन सेक्सी सीन देकर क्या दिखा रहे ये तो फिल्म के निर्देशक और एक्टर्स ही बता सकते हैं।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD