बॉलीवुड में न सिर्फ रोहित शेट्टी बल्कि तमाम दूसरे भारतीय निर्माता भी हॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर अपनी अलग-अलग फिल्मों के हिट कैरेक्टर्स को लेकर स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं। सलमान खान की ‘टाइगर’, ऋतिक रोशन की ‘वार’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत कर अब बॉलीवुड भी तेजी से हॉलीवुड की राह चला पड़ा है
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में बनी सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं। लेकिन अब फिल्म ‘पठान’ की बदौलत यशराज ने पिछले सारे नुकसान की भरपाई एक ही फिल्म से कर ली है। इस फिल्म के पहले हफ्ते में जबरदस्त रिस्पॉन्स से दिग्गज इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके हैं। दरअसल, यशराज फिल्म्स के नाम एक खास रिकॉर्ड यह है कि इस प्रोडक्शन ने अब तक स्पाई यूनिवर्स की जितनी भी फिल्में बनाई हैं वे सभी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। इसलिए बॉलीवुड में न सिर्फ रोहित शेट्टी बल्कि तमाम दूसरे भारतीय निर्माता भी हॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर अपनी अलग-अलग फिल्मों के हिट कैरेक्टर्स को लेकर स्पाई यूनिवर्स बना रहे हैं। मसलन सलमान खान की ‘टाइगर’, ऋतिक रोशन की ‘वार’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ से स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हो चुकी है। आने वाली फिल्मों में इस स्पाई यूनिवर्स के सारे किरदारों में शाहरुख, सलमान और रितिक एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। वहीं ‘स्त्री’, ‘रुही’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्मों से हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत कर चुके अमर कौशिक इसे ‘स्त्री 2’ से आगे बढ़ाएंगे। चर्चा है कि इस फिल्म में पिछली फिल्मों के तमाम किरदार साथ में नजर आएंगे। उधर अयान मुखर्जी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ पहले ही अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीन भाग प्लान कर चुके हैं। लेकिन फिल्म की सफलता के बाद वह ‘ब्रह्मास्त्र’ के किरदारों के इर्द-गिर्द मूवी यूनिवर्स बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। मसलन ‘वानरास्त्र’ के रूप में नजर आए शाहरुख खान का किरदार उनकी फिल्म ‘स्वदेस’ के साइंटिस्ट मोहन भार्गव का था। अब चर्चा है कि आने वाले दिनों में अयान उन पर एक स्पिन ऑफ फिल्म बना सकते हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हो चुकी है। इस यूनिवर्स के तहत कई सारे किरदारों को एक ही दुनिया का हिस्सा बनाया जाएगा। ‘पठान’ फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत शारुख खान या जॉन अब्राहिम से नहीं बल्कि ल्त्थ् ैच्ल् न्छप्टम्त्ैम् के लोगो से होती है। इस फिल्म के साथ ही यशराज फिल्म्स ने अपना स्पाई यूनिवर्स लॉन्च किया है। आपने इससे पहले हॉलीवुड मूवी में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के बारे में सुना होगा। वर्ष 2008 में हॉलीवुड फिल्म ‘आयरन मैन’ से इसकी शुरुआत हुई थी जो अब तक चल रहा है। हॉलीवुड के इस पैटर्न को देख बॉलीवुड के कई निर्देशक ने भी इस तरह की कहानी पर काम करना शुरू किया था। बॉलीवुड में 2012 से दो यूनिवर्स मूवी फेंचाईज हुई हैं। एक रोहित शेट्टी अपना कॉप यूनिवर्स बना रहे हैं। जिसकी शुरुआत ‘सिंघम’ से हुई है। फिर सिक्वल सीरिज में ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ आई, दूसरी स्पाई यूनिवर्स यशराज सिनेमा के बड़े सुपर स्टार्स को मिलाकर अपना यूनिवर्स बना रहे हैं।
कैसे हुई इसकी शुरुआत
सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2012 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी। फिल्म में सलमान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। इसकी कहानी शुरू होती है ट्रिनिटी कॉलेज से जहां एक प्रोफेसर पर पाकिस्तान को मिसाइल टेक्नोलॉजी बेचने का आरोप लगता है। भारत सरकार टाइगर को उस प्रोफेसर की गतिविधियों का पता लगाने के लिए भेजती है। जहां टाइगर को आईएसआईएस एजेंट जोया (कटरीना कैफ) से प्यार हो जाता है। ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल के पांच साल बाद ‘टाइगर जिंदा है’ आती है। यह फिल्म असली घटना पर आधारित है। साल 2014 में इराक ने 49 भारतीय नर्सों को बंधक बना लिया था और टाइगर जिंदा में भी आतंकियों ने भारतीय नर्सों को बंधक बना लिया था। जिसे सलमान खान अपनी टीम के साथ छुड़ाने जाते हैं। पूरी फिल्म में रॉ की भूमिका दिखाई गयी है। इसके बाद स्पाई फिल्म की सीरीज में ल्त्थ् की अगली बड़ी फिल्म थी ‘वार’ जिसमें ऋतिक रोशन रॉ एजेंट बने थे। इस फिल्म की कहानी आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आंनद ने मिलकर लिखी थी। जब यह कहानी लिखी जा रही थी तभी आदित्य चोपड़ा को यूनिवर्स बनाने का आइडिया आया कि सारे रॉ एजेंट को एक साथ लाया जा सकता है।
लेकिन उन्होंने फिल्म ‘वार’ की कहानी को अलग ट्रीट कर उसमें किसी अन्य फिल्म के किरदार या स्टोरी का हिंट नहीं डाला गया। निर्देशक यह नहीं चाहता की अगली फिल्म का कुछ भी हिंट दिया जाए। अगर सलमान खान से जुड़ा कुछ फिल्म में दिखाया जाता है तो ऋतिक रोशन के किरदार पर कुछ फर्क पड़ता। इसी सिक्वल को पूरा करने के लिए यशराज फिल्म्स बहुत तेजी से आगे बढ़ा रहा है। अब उसने ‘पठान’ फिल्म से तीसरे किरादार के रूप में शाहरुख खान को एंट्री दे दी है। शाहरुख खान फिल्म में एक रॉ एजेंट हैं। पाकिस्तान के जनरल का सीक्रेट मिशन मनुष्य जनित वायरस हिंदुस्तान भेजकर बड़ी आबादी को तबाह करना चाहता है। जिसमें भारत का रॉ एजेंट शाहरुख खान पाकिस्तान के इस मिशन को नेस्तानाबूद कर देता है। इस फिल्म में सलमान खान भी एक जगह शाहरुख खान को बचाने आते हैं। हालांकि वह एक छोटा सीन होता है। लेकिन यह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर-3’ का हिस्सा है। सलमान खान शाहरुख खान से बोलते हुए भी नजर आते हैं कि जब टाइगर को जरूरत पड़ेगी तो पठान को आना पड़ेगा। यहीं से यशराज के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म की शुरुआत होती है। बताया जा रहा है कि ‘वार’ फिल्म के सीक्वल में शाहरुख और सलमान दोनों नजर आ सकते हैं। ‘वार-2’, टाइगर-3, ये फिल्में तो इस यूनिवर्स में आनी तय हैं।
निर्देशक चाहता है कि पहले सब के किरदार की कहानी को अलग-अलग मजबूत कर दिया जाए ताकि जब तीनों फिल्मों के किरदारों को एक साथ जोड़ा जाए तो लोगों में असमंजस न हो क्योंकि हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म के साथ यही मसला हुआ था। वॉर्नर ब्रदर्स ने 2013 में आई ‘मैन ऑफ स्टील’ से अपना डीसी यूनिवर्स शुरू किया था। ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थी। ‘बैटमैन वर्सेज सुपरमैन’ और ‘वंडर वुमन’ इस फिल्म में साथ आए थे। उसके बाद उनकी पूरी टीम ने वर्ष 2017 में जस्टिस लीग फ्लैश फिल्म बनाई थी। जबकि यह इससे पहले आई बैटमैन और वंडर वुमन भी फिल्म का हिस्सा थे। यह कहानी सायबॉर्ग के लिहाज से अहम थी, लेकिन दिक्कत यह हुई कि फिल्म में उसे ही ठीक से जगह नहीं मिली। नतीजन इतने सारे किरदारों को एक साथ दिखाना नुकसानदायक रहा। इससे बेहतर था कि सायबॉर्ग पर अलग से फिल्म बनाकर उनकी दुनिया दिखा सकते थे। यशराज फिल्म्स टीम अपनी फिल्म में इस तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते हैं।
उनका मानना हैं कि यूनिवर्स के हीरोज के क्रॉसओवर से पहले ही दर्शक उनकी अलग-अलग कहानियां देख चुके होंगे। लेकिन यहां एक बात का ध्यान रखना होगा कि जब भी आप किसी यूनिवर्स के हीरोज को एक साथ ला रहे हैं तो उनका दुश्मन भी उतना शक्तिशाली होना चाहिए यानी की कोई विलेन ऐसा हो जिससे लड़ने के लिए उन्हें साथ आना पड़े। हॉलीवुड फिल्म मार्वल सेनेमाटिक यूनिवर्स के शुरुआती फेज में यह विलेन थानोस था। उससे लड़ने के लिए कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन समेत तमाम सुपरहीरोज को साथ आना पड़ा जबकि यशराज ने अभी तक किसी एक विलन को कॉमन नहीं किया। ‘टाइगर’ से लेकर ‘वार’ तक विलेन रहे लोगों की कहानी सिर्फ उन फिल्मों तक ही सीमित रही है। ‘पठान’ में जॉन अब्राहम विलेन बने हैं लेकिन विलेन के मरने के बाद उनका किरदार भी वापस नहीं लिया जा सकता।
ऐसे में ऋतिक का किरदार कबीर, सलमान का किरदार टाइगर और शाहरुख का पठान साथ आएंगे तो किससे लड़ेंगे यह देखना होगा। ‘पठान’ में दो पोस्ट क्रेडिट सीन दिखाए गए हैं। क्या उनमें से कोई विलेन की छवि बन सकती है, यह देखना दिलचस्प होगा। ‘पठान’ इस यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। ‘वार’ में कर्नल लूथरा बने आशुतोष राणा फिल्म ‘पठान’ में भी कर्नल का रोल निभा रहे हैं। अब ‘टाइगर-3’ में भी वह नजर आएंगे, यह सलमान खान भी तय कर चुके हैं कि वह फिल्म का हिस्सा हैं।