- जनार्दन कुमार सिंह
भारतीय सिनेमा में अभिनेत्रियों को एक उम्र के बाद बड़ी मुश्किल से मां, बहन, भाभी का रोल मिल पाता है, वहीं अभिनेता उम्रदराज होने के बाद भी अपनी छाप बनाए हुए हैं। अभिनेताओं को कम उम्र की अभिनेत्रियों संग फिल्मों में रोमांस और इंटीमेंट सीन करने का मौका मिल जाता है जो उनके लिए आम बात है। अपने रोल को थोड़ा एक्सपेरिमेंटल बनाने के चक्कर में कुछ कलाकार इतने ज्यादा खो जाते हैं कि सारी हदें भूल जाते हैं
कहा जाता है कि ‘आदमी और घोड़ा कभी बुढ़े नहीं होते।’ यह कहावत कई नामचीन हस्तियों और कलाकारों पर सटीक बैठती है। इन्हीं में से एक नाम है हास्य कलाकार चार्ली चैप्लिन का। जो 73 वर्ष की आयु में भी अपने 12वें बच्चे के पिता बने। लेकिन बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को एक उम्र के बाद फिल्मों में लीड रोल के बाजए मां, बहन, भाभी का रोल मिल जाता है, वहीं अभिनेता उम्रदराज होने के बाद भी अपनी छाप बनाए हुए हैं। अभिनेताओं को कम उम्र की अभिनेत्रियों संग रोमांस और इंटीमेंट सीन करने का मौका मिल जाता है। यह उनके लिए आम बात है। अपने रोल को थोड़ा एक्सपेरिमेंटल बनाने के चक्कर में कुछ कलाकार इतने ज्यादा खो जाते हैं कि सारी हदें भूल जाते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो लोगों के जेहन में बसे हुए हैं। ऐसे ही कुछ दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने बुढ़ापे में अपनी बेटी से कम उम्र की अभिनेत्रियों संग पर्दे पर इश्क फरमाया है और खूब सि्र्खयां बटोरी। इनमें कई ऐसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं जो दिवंगत भी हो चुके हैं।
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के सक्सेसफुल निगेटिव रोल में नजर आने वाले शक्ति कपूरी की। शक्ति ने लगभग 80 फिल्मों में रेप का सीन किया है। ऐसे ही एक सीन के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया था। इस फिल्म में 65 साल की उम्र में उन्होंने 27 साल की मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पाण्डे संग फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में काफी बोल्ड सीन फिल्माया था। फिल्म में उन्होंने पूनम पांडे के साथ पुल में इंटीमेट सीन्स दिए थे, जिसे देख फैंस भी पानी-पानी हो गए।
ऐस ही कुछ फिल्म ‘दयावान’ की शूटिंग के दौरान हुआ जब विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित संग एक किसिंग सीन करते वक्त कई बार रि-टेक लिए थे। वह अपने किरदार में इतना डूब गए कि इंटीमेंट सीन के दौरान बेकाबू हो गए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं रूके। कहा तो यह भी जाता है कि उन्होंने माधुरी के होंठ तक चबा लिए थे। तब इस सीन को करते वक्त माधुरी बहुत ही असहज हो गई थी। इन दोनों के उम्र में भी करीब 21 साल का अंतर है। जब विनोद खन्ना 42 साल के थे तब माधुरी 21 की थी। तब भी इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
अगले दिग्गज कलाकार हैं दिवंगत ओमपुरी जिन्होंने अलग- अलग फिल्मों में अनगिनत किरदार निभाए हैं। किसी में विलेन बने तो किसी में पुलिस वाले। वे अपने किरदार में इतने खो जाते थे कि दर्शक उनके फैन बन जाते थे। उन्होंने 64 साल की उम्र में 38 साल की मल्लिका शेरावत संग काफी इंटीमेंट सीन फिल्माया। फिल्म में ओमपुरी ने मल्लिका संग जमकर रोमांस किया। इस अतरंगी सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म का नाम है ‘द डर्टी पॉलिटिक्स’।
अब बारी आती है बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की। जिनके फैशन और स्टाइल को लोग आज भी नहीं भूले हैं। उन्होंने भले ही फिल्में कम की हैं मगर जितनी भी की, सभी सुपरहिट रहीं। इन्होंने भी बाकी अभिनेताओं की ही तरह अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों संग रोमांस और बोल्ड सीन्स किए। जब राजेश खन्ना ने 66 साल के थे तब 28 साल की अभिनेत्री लैला खान संग फिल्म ‘वफा’ में काफी बोल्ड सीन दिया था। जिसके चलते उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कहां पीछे रहने वाले हैं। जिन्हें लगभग तीन दशक से पर्दे पर देखना पसंद किया जाता है। अमिताभ ने कई सफल अभिनेत्रियों संग फिल्मों में काम किया और उन्हें पसंद भी किया जाता रहा है। उनकी छवि हमेशा एंगरी यंग मैन के तौर पर देखी जाती है। लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसे करने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा था । 64 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की दिवंगत जिया खान संग फिल्म ‘निशब्द’ में रोमांस किया था जिसके चलते काफी बवाल मचा था। सिर्फ निशब्द ही नहीं बल्कि इससे पहले फिल्म ‘बूम’ को लेकर भी अमिताभ बुरे फंसे थे। ऐसे ही एक और अभिनेता हैं जिनका नाम है अन्नू कपूर। अन्नू ने हमेशा सीधे-साधे और सरल स्वभाव के व्यक्तित्व वाले का किरदार निभाया। लेकिन अपने से 26 साल छोटी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म ‘सात खून माफ’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अन्नू ने प्रियंका के साथ कई अंतरंग सीन्स किए थे। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था।
बॉलीवुड के सफल और मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने भी अपने समय में कई तरह के किरदार निभाए हैं। यही वजह है कि आज भी उनके प्रशंसक उनके किरदारों को भूले नहीं हैं। कई ऐसे किरदार देखने को मिले, जिससे लोगों के होश उड़ गए। 61 वर्ष की आयु में उन्होंने अभिनेत्री विद्या बालन के साथ फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ और 67 वर्ष के थे तो अभिनेत्री मिस्टी संग फिल्म ‘बेगम जान’में काम किया। इस दोनों ही फिल्मों में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स किए थे। जिसके चलते वे आलोचनाओं के शिकार भी हुए। उनके रोमांस और बोल्ड सीन्स देख आज भी लोग आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं।