[gtranslate]
entertainment

मलाइका अरोड़ा के अपार्टमेंट में एक शख्स कोविड-19 पॉजिटिव, BMC ने किया सील

मलाइका अरोड़ा के अपार्ट्मेंट में एक शख्स कोविड-19 पॉजिटिव, BMC ने किया सील

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा मुंबई के बांद्रा स्थित जिस अपार्टमेंट में रहती हैं उसे बीएमसी ने सील करते हुए कंटेनमेंट जोन बना दिया है। वहां रहने वाला एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग को 8 जून को सील किया गया।

बीएमसी ने परिसर के बाहर एक बैनर भी लगा दिया है, जिस पर कंटेनमेंट जोन लिखा हुआ है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गईं। मलाइका इस बिल्डिंग में अपने बेटे अरहान और पालतू डॉगी कैस्पर के साथ रहती हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है। इससे पहले एक्टर विकी कौशल की बिल्डिंग को भी सील किया गया था, जब वहां रहने वाली एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

कोरोना वायरस इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के घर या उनकी बिल्डिंग तक पहुंच चुका है। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार, सिंगर कनिका कपूर, फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, एक्टर पूरब कोहली, एक्टर फ्रेडी दारूवाला के पिता, एक्टर सत्यजीत दुबे की मां समेत करण जौहर, बोनी कपूर और फराह अली खान के घर काम करने वाले कुछ वर्कर्स भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

पिछले दो दिनों से मलाइका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योगा करते हुए फोटो शेयर कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने सर्वांगासन करते हुए अपना फोटो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा था, “योगा मेरे लिए वो एक घंटा है, जिसे मैं कभी नहीं भूलती। इसलिए जब तक हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इंतजार कर रहे हैं, मैं आपके साथ कुछ मजेदार चीजें शेयर करना चाहती हूं। #14दिन14आसान’ मलाइका ने लिखा था, हर दिन मैं एक आसन की फोटो शेयर करूंगी, जिसे करना मुझे बेहद पसंद है और जिसका अभ्यास मैं नियमित रूप से करती हूं। आप भी उस आसन को करते हुए मुझे अपनी फोटो टैग कर सकते हैं।”

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोनावायरस के 3,254 नए मरीज मिले। कुल मामले बढ़कर 94,041 हो गए। संक्रमण से 149 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,438 हो गई। वहीं 1,879 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आकंड़ा 44,517 हो गया। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 46,074 है। अब तक 5,93,784 सैंपल की जांच की गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD