बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का आज 37वां जन्मदिन है। कोरोना लॉकडाउन के चलते वह आज अपना जन्मदिन घर में ही मना रही हैं। उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है। वे अपने काम के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में भी गिना जाता है। न सिर्फ उन्होंने बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमाई बल्कि टॉप की पोजिशन पर भी उनका कब्जा रहा है। बॉलीवुड में मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता।
मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ जाती हैं जब आप परदेसी हों, न आपको हिंदी आती हो और न ही बॉलीवुड में आपका कोई गॉडफादर हो। लेकिन इस कहावत को कटरीना कैफ ने बदलकर रख दिया। कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक हो चुका है। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी है।
अब कैटरीना कैफ को अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इन्तजार है। इस फिल्म में वे बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। यह फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई थी।
हॉन्ग कॉन्ग में 16 जुलाई 1983 को जन्मी कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है।
इन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की। इसके बाद सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई। कैटरीना के बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अकसर वायरल हुईं। आज हम आपको उनकी झलकियां दिखाने जा रहे हैं। इंटरनेट पर उनके बचपन की इन फोटोज़ ने खूब तहलका मचाया है। इन सभी फोटोज़ में कैटरीना किसी अपसरा से कम नहीं लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B_3XgEcJ1XR/?utm_source=ig_web_copy_link