शनिवार को ‘बिग बॉस 13’ का ग्रैंड फिनाले होते ही आसिम रियाज की किस्मत ही चमक गई है। सिद्धार्थ शुक्ला भले ही बिग बॉस 13 के विनर बन गए हों लेकिन फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज के चर्चे भी उनसे कम नहीं है। सिद्धार्थ के विजेता बनने पर लोग सोशल मीडिया पर इसका विरोध कर रहे हैं। ट्वीटर यूजर्स का कहना है कि शो कंटेस्ट आसिम रियाज को जीतना चाहिए था। क्योंकि बिग बॉस के विनर बेशक सिद्धार्थ शुक्ला रहे, लेकिन आसिम रियाज ने फैंस का दिल जीत लिया।
घर में जिस तरह से उन्होंने व्यवहार रखा, उनकी खूब तारीफ हुई है। घर से निकलते ही आसिम रियाज की किस्मत भी चमक गई है। सोशल मीडिया पर हुआ ये पोस्ट तो यही कह रहा है। बॉलीवुड की खबरें देने वाले मिस्टर खबरी के मुताबिक, आसिम रियाज को एक और फिल्म मिल गई है। इस फिल्म में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आएंगी। ये आसिम और सुहाना की डेब्यू फिल्म होगी।
फिल्म करण जौहर की फ्रेंचाइजी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का चौथा पार्ट होगी। बिग बॉस के घर में आने से पहले आसिम को चुनिंदा लोग ही जानते थे। लेकिन अब उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। शो में आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की काफी गहरी दोस्ती थी पर बाद में दोनों की दोस्ती में दरार आती चली गई। दरअसल, आसिम के विनर ने बनने से उनके फैंस बहुत दुखी हैं। कश्मीर से आने वाले आसिम रियाज के फैंस चैनल पर आरोप लगा रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रॉफी थमाने के लिए सब फिक्स्ड था। सिद्धार्थ के विनर चुने जाने के बाद चैनल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।