बिग बॉस 13 में इस हफ्ते जहां लड़ाई-झगड़े, प्यार-तकरार खूब देखने को मिले वहीं अब फैमिली स्पेशल ड्रामा शुरू हो गया है। इस हफ्ते से कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर आ रहे हैं। परिवार वाले से महीनों बाद मिलने बाद कंटेस्टेंट्स का इमोशनल होना लाजमी है।
इस एपिसोड में परिवार वालों ने सबसे अधिक क्लास लगाया पारस छाबड़ का। शहनाज गिल के पापा से लेकर माहिरा शर्मा की मम्मी तक ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिखाई दिए। शहनाज के पिता जब बिगबॉस के घर आए तो उन्होंने शहनाज से कसम लिया की वो अब आगे से रोएंगी नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से आगे रिश्ता नहीं बढ़ाएंगी।
शहनाज के पिता ने कहा, “तू एंटरटेनमेंट कर जो करते आई है। लोग तुझे उसी रूप में पसंद करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि पारस शहनाज का सबसे बड़ा दुश्मन है। उन्होंने उसे पारस से दूर रहने की भी सलाह दी। और पारस की जमकर क्लास भी लगाई।
शहनाज के पिता ने पारस से कहा कि तुम पहले शहनाज से कहते थे कि माहिरा तुमसे जलती है। और अब वही बातें शहनाज के लिए फैला रहे हो। ये जलन फैलाने वाले तुम ही हो। पारस का क्लास माहिरा की मां ने भी लगाई। उन्होंने कहा, “पारस मैं तुझे मारूं? तेरी गर्लफ्रेंड आकांक्षा बहुत प्यारी है। माहिरा तेरी दोस्त है।”
उन्हें पारस का माहिरा को किश करना पसंद नहीं आता इसलिए उन्होंने पारस को कहा कि तू किस्सियां करना बंद कर दे। इस दौरान पारस छाबड़ा कुछ नहीं बोल सके। सिर्फ मुस्कुराते नजर आए।
दूसरी तरफ ‘कांटा लगा’ फेम ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने आते ही सबसे पहले आसिम रियाज का क्लास लगाया। शेफाली से मिलने के बाद वे गार्डन एरिया में आए जहां सभी घर वाले बैठे हुए थे।
आसिम के पास आकर पराग त्यागी बोले कि हिमांशी खुराना से एक घर वाले ने ऊंची आवाज में बात की थी तो आप उनके बीच में कूद पड़े थे। और हिमांशी के लिए लड़ने लगे थे। मैं शेफाली को 10 साल से प्यार करता हूं। अगर किसी ने उनसे ऊंची आवाज में बात की तो फाड़ दूंगा।
फिर उन्होंने असीम को कहा कि बाहर कोई इंतजार कर रहा है बेसब्री से आपका। उनका इशारा हिमांशी खुराना की तरफ था। एक तरफ परिवार वालों के आने से पूरा घर खुश दीख रहा है वहीं दूसरी तरफ विशाल और मधुरिमा का झगड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा।
मधुरिमा को विशाल की बातों से फिर से पारा चढ़ा और गुस्से में विशाल पर पानी फेंकती नजर आईं। देखना है कि फैमिली स्पेशल में परिवार वालों की ओर से दिए जा रहे सुझाव के बाद कंटेस्टेंट्स में क्या फर्क देखने को मिलता है। आज के एपीसोड में रस्मी, आरती, सिद्धार्थ और पारस के घर वाले आने वाले हैं।