बिग बॉस 13 के टॉप 6 फाइनल कंटेस्टेंट मिल गए हैं। सभी घरवाले फिनाले की तैयारी में लग गए हैं। वहीं बिग बॉस ने घर वालों को उनके पूरे सफर को दिखाया। जिससे सभी घरवालें इमोशनल हो गए। सभी ने बिग बॉस को ‘थैंक यू’ कहा। बिग बॉस ने सभी घर वालों को फिनाले के एक दिन पहले उनके सफर को दिखाते हैं। हालांकि, हर सीजन में फाइनल कंटेस्टेंट को उनकी बिग बॉस की पूरी जर्नी दिखाते रहे हैं। लेकिन इस बार बिग बॉस के घर सभी कंटेस्टेंट के फैंस भी आए उनका हौसला बढ़ाने के लिए।
बिग बॉस की फाइनलिस्ट आरती सिंह की जर्नी को ‘बिग बॉस’ में दिखाया गया। घर के दरवाजे खुले और आरती के फैन्स जोर-जोर से आरती-आरती कहकर चिल्लाने लगे। बिग बॉस ने कहा कि आपको इस सफर में यहां तक पहुंचने का अंदाज़ा शायद आपको भी नहीं था। घर में जब आपकी एंट्री हुई थी तो आपका परिचय गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन कहकर दिया गया था, लेकिन आज सभी आपको आपके नाम से जानते हैं। लोग आरती सिंह को उनके नाम से जानने लगे हैं। घर में शुरुआत में आरती अपने लो कॉन्फिडेंस की वजह से सबके निशाने पर रहीं और ऐसा लग रहा था कि वह जल्दी ही घर से निकल जाएंगी। हर कोई यही कहता कि आरती सिद्धार्थ के कंधे का सहारा लेकर आगे बढ़ रही हैं।
आखिरकार एक वक्त ऐसा आया कि आरती ने खुद को ही झकझोरा और वह चाहने लगीं कि ‘वीकेंड का वार’ में उन्हें सलमान की डांट लगे ताकि वह आगे अच्छा खेल सकें। और वाकई इसके बाद वह बदल गईं और फिर चाहे कोई भी मिर्ची खाने वाला टास्क हो या फिर बाल कटवाने वाला, वह सबकी फेवरिट बनने लगीं। अब वह सिद्धार्थ के साए से बाहर रहने लगीं और अपनी खुद की पहचान बनाईं।
सलमान ने एक एपिसोड में उनकी तारीफ करते हुए कहा भी था कि इस घर में सबसे सही आरती खेल रही थीं। आरती ने वाकई डिग्निटी के साथ इस गेम को खेला है। उसके बाद आरती को बिग बॉस में एंट्री से लेकर अब तक के सफर का वीडियो दिखाते हैं जिसे देख आरती के आंखों में आंसू आ जाते हैं। आरती अपनी जर्नी देखकर कहती हैं कि ऐसा लग रहा कि मैं बिग बॉस शो जीत गई हूँ।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को जब बुलाया जाता है तो उन्हें देख उनके फैन्स उन्हें ‘सिंह इज किंग’ कहकर बुलाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ये सब देखकर काफी भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं। बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को कहते हैं कि इस शो में आपके हर रूप को देखा गया। एक वक्त आया जब आप लगातार अपना आपा खोते हुए दिखे। सलमान की दी हुई नसीहत या ट्रिक भी काम नहीं आई। फिर भी आप उठे और खुद को गेम में फोकस किया। सिद्धार्थ की पूरी जर्नी का वीडियो दिखाया जाता है। वीडियो में उनकी और आसिम की दोस्ती दिखाया जाता है। उसके बाद पारस और बाकी घरवालों से झगड़ा भी दिखाया जाता है। फिर शहनाज के साथ उनके नोक-झोंक को दिखाया गया जिसे देख सिद्धार्थ हँसते हैं। सिद्धार्थ घर में वापस आते ही शहनाज को गले से लगा लेते हैं और फिर आसिम को।
आसिम रियाज की एंट्री कैटवॉक करते हुए होती है। फैंस को देख बहुत खुश होते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि ये पहली बार है जब हमने किसी को सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए देखा है। इस पर आसिम बिग बॉस का शुक्रिया करते हैं। वीडियो में उनकी और सिद्धार्थ की दोस्ती और लड़ाई को दिखाते हैं। साथ ही हिमांशी खुराना के साथ स्पेशल बॉन्डिंग को दिखाते हैं जिसे देख असीम मिस यू हिमांशी कहते हैं। वीडियो देखने के बाद आसिम अपनी शर्ट उतार देते हैं। बिग बॉस को थैंक यू कहते हैं।
उसके बाद शहनाज आती है। बिग बॉस शहनाज़ से कहते हैं कि जब भी बिग बॉस 13 का नाम लिया जाएगा तो शहनाज का नाम जरूर लिया जाएगा। आपका नाम इस सीजन से इस तरह से जुड़ गया है। आपके नाम मे ही नाज़ है तो काम तो आपका वैसा होना ही था। आपकी हरकतों ने लोगों को बहुत हँसाया। आप पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिसकी दोस्ती कौवे से भी हो गई। आपको कई बार कौवे से बात करते पाया गया। फिर उन्हें वीडियो दिखाया जाता है। वीडियो देख कर शहनाज कहती हैं बिग बॉस ने मुझे स्टार बना दिया।
पारस छाबड़ा की जर्नी की के बारे में बताते हुए बिग बॉस कहते हैं कि आपने इस शो को अपने उसूलों पर खेला है। उन्होंने घर में सभी के साथ अच्छी दोस्ती निभाई। लेकिन माहिरा के साथ उनका अलग ही बाॉन्ड देखने को मिला। दोनों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलता रहा। फैंस को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई। इम्यूनिटी टॉस्क में सिद्धार्थ शुक्ला का आपको सुरक्षित करने पर पहली बार आपको भावुक होते भी देखा गया। अपनी जर्नी देख पारस बहुत इमोशनल हो जाते हैं।
रश्मि देसाई के एंट्री करते ही फैंस तालियों से स्वागत करते हैं। सबको धन्यवाद करती है। फिर बिग बॉस रश्मि के लिए कहते हैं सारी दुनिया में अपनी अदाकारी से खुशियां बिखेरना ही तो एक अच्छी अदाकारा की निशानी है। आप एक अच्छी अदाकारा है इसमें कोई संदेह नहीं है। बेशक आप इस घर में आने से पहले भी एक बड़ी टीवी स्टार थी और आपने इस शो को बखूबी से खेला।
आपने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों से भी घिरी तो कई बार खुद अकेला भी पाई। लेकिन फिर भी घर में आपकी सब से बनी। उसके बाद उन्हें वीडियो दिखाया जाता है जिसे देख बहुत भावुक हो जाती हैं। घर वापस आती हैं तो सभी उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं। बिग बॉस की टॉफी से अब सिर्फ एक दिन दूर है। सभी कंटेस्टेंट परर्फोम करेंगे। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला रोमांटिक सॉन्ग पर परफॉम करेंगे। इसके अलावा एक्स कंटेस्टेंट भी शामिल होंगे।