[gtranslate]
entertainment

‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ हुई रिलीज, आयुष्मान खुराना की फिल्म से होगी टक्कर 

'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ हुई रिलीज,आयुष्मान खुराना की फिल्म से होगी टक्कर

भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म के मुख्य निर्माता करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान है। करण के लिए ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके शशांक खेतान ने अपने सहायक रहे भानु प्रताप सिंह के कंधे पर रखकर हॉरर की गोली चलाई है। इसमें आवाज तो बहुत है लेकिन गोली चलाते समय शशांक न हवा के बहाव का अंदाजा लगा पाए और न गोली के वजन का। इसे देखने के बाद बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने ट्विटर पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

‘भूत’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है। फ्रेश कहानी के साथ रोंगटे खड़े करती है विक्की कौशल की ‘भूत’। फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर की बात करें तो पूरी फिल्म में सिर्फ एक ही गाना है जो इसकी शुरुआत में आता है। गाने का म्यूजिक और लिरिक्स कमाल के हैं और ये दर्शकों को पहले ही काफी पसंद आ चुके हैं। जब सालों पहले एक बहुत बड़ा-सा पानी का जहाज बिना किसी इंसान के अचानक किनारे पर आ खड़ा हुआ था। इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म का पहला डरावना सीन मुंह से चीख निकलने पर मजबूर कर देता है, मगर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती जाती है, डर का माहौल अपनी पकड़ नहीं बना पाता।

छत और दीवारों पर छिपकली की तरह रेंगती चुड़ैलें हम पहले भी देख चुके हैं। भूत का मेकअप डराने के बजाय फनी लगता है। विक्की कौशल की करीबी दोस्त कटरीना कैफ ने ‘भूत’ फिल्म देखी। उन्होंने इस फिल्म को शानदार बताया है। कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस फिल्म की तारीफ की और इस फिल्म को मस्ट वॉच बताया है। इस फिल्म की टक्कर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ से है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD