बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज होती रहती हैं। जिनमें कुछ फिल्मों को जनता का प्यार मिलता है तो कुछ फिल्में कम लोप्रियता हासिल कर पाती हैं। ये उड़ान और ढलान का सिलसिला सिनेमा में काफी समय से चला आ रहा है। जहाँ बेनाम चेहरा पहले ही अभिनय से प्रसिद्ध हो जाता है वहीं प्रसिद्ध चेहरा न पसंद आने वाले अभिनय से जनता के सामने धुन्दला भी पड़ जाता है। उसी फेम के लिए जानी जाने वाली ‘कंगना रनौत’ जो अपने बयानों और काम के लिए लाइमलाइट में बनी रहती हैं उनकी फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर निढाल हो गई है।
कंगना, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता की ‘धाकड़’ फिल्म और कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी, तब्बू, की फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ दोनों 20 मई 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी दोनों फिल्मों के साथ रिलीज़ होने के कारण दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहोल बना रहा जिसके बाद इस प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने वाली फिल्म भूलभुलैया 2 रही है। कंगना की धाकड़ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसे-तैसे सर्वाइव करती नज़र आई यह फिल्म पिछले 4 दिनों में खासी कमाई नहीं कर पाई है। पहले ही दिन कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग ली, वहीं कंगना की फिल्म महज 1.25 करोड़ पर सिमट कर रह गई। इतना ही नहीं, वीकेंड पर भी कंगना की फिल्म कमाई करने में नाकामयाब रही है।
भूलभुलैया 2 ने पछाड़ा धाकड़ को
कार्तिक की फिल्म भूलभुलैया ने जहां 4 दिनों में ही 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं कंगना की फिल्म मुश्किल से 5 करोड़ ही कमा पाई है हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म शनिवार और रविवार को ठीक-ठाक बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, वीकेंड पर भी फिल्म की हालत खराब ही रही। शनिवार को यानी दूसरे दिन धाकड़ ने 1.05 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई इजाफा नहीं हुआ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार धाकड़ ने चौथे दिन यानी सोमवार को महज 20 से 30 लाख रुपए का ही कलेक्शन कर पाई। वहीँ भूलभुलैया ने जम कर कमाई कर 10.75 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। कंगना रनौत की यह फिल्म देशभर में 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। खराब प्रदर्शन के कारण कंगना की फिल्म धाकड़ को स्क्रीन से हटाया जाने लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो धाकड़ को 250-300 स्क्रीन्स से हटा दिया गया है।
भूल भुलैया 2 रिव्यु
वैसे तो इस कहानी में लॉजिक ढूंढने लगेंगे, तो आपको बहुत कुछ अटपटा लगेगा, लेकिन फरहाद सामजी का स्क्रीनप्ले और आकाश के डायलॉग हंसाते हैं। कॉमेडी के पंचों का इस्तेमाल टाइमिंग के साथ किया गया है। कार्तिक आर्यन की उम्दा कॉमिक टाइमिंग के चलते उनके डायलॉग हंसने पर मजबूर कर देते हैं। कार्तिक को फिल्म में अच्छे कॉमिक पंचेज के अलावा अपनी ऐक्टिंग क्षमता दिखाने का भी पूरा मौका मिला है। उन्होंने इस मौके को न गवाते हुए अपनी क्षमता को भरपूर तरीके से दर्शाया है। जिसके बाद उनके फैंस की तादाद इस फिल्म के बाद निश्चित तौर पर बढे़गी। कियारा आडवाणी अपने किरदार के साथ न्याय करती हैं। हालांकि, छिपे रहने के चलते कई बार वे काफी देर के लिए स्क्रीन से गायब ही हो जाती हैं। वहीं, तब्बू हमेशा की तरह खुद को फिर एफर्टलेस ऐक्टर साबित करती हैं। वो फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी हैं। इसके अलावा, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालसेकर की तिकड़ी भी हंसी की डोज बढ़ाने का काम करती है।