अवनीत कौर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री डांसर और लोकप्रिय TikTok स्टार है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर टीवी शो के माध्यम से की थी। बचपन से ही उन्हें डांस का बहुत शौक था। 9 साल की उम्र में वह ज़ी टीवी के डांस शो डांस इंडिया डांस ली मास्टर में दिखाई दी। बाद मैं उन्होंने 2010 से 2012 तक कई डांस रियलिटी शो जैसे की डांस की सुपरस्टार, झलक दिखला जा आदि में भाग लिया।। उसके बाद उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल ‘मेरी मां ‘ के साथ की। जिसमें उन्होंने झिलमिल का किरदार निभाया। बाद में वह टेढ़े हैं पर मेरे हैं क्या का हिस्सा रही थी।
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं।उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. अवनीत के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं.अवनीत अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाकर रखती हैं .यही कारण हैं की अवनीत के सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है क्योंकि वह TikTok, Instagram पर अपनी लिप्सिंग वीडियो बनाकर डालते रहती है जोकि जनता को बहुत पसंद आती है। हाल ही में अवनीत ने बिकिनी में अपनी मालदीप की तस्वीरें शेयर करके फैंस को मदहोश कर दिया है जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है..
View this post on Instagram
अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था | ब्लैक रंग की मोनोकिनी के साथ सेम कलर स्कार्फ मैच किया है साथ ही स्टाइलिश शेट्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। जो फैंस अवनीत को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए ये फोटोज किसी आई कैंडी से कम नहीं
View this post on Instagram
।