प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए बुधवार रात को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। एक्टर अनुपम खेर ने पीएम मोदी के इस ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जब भी पीएम मोदी बोलते हैं तो पूरा विश्व उनसे प्रेरणा लेता है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि देश इस पैकेज के बाद कामयाबी की राह पर अग्रसर हो जाएगा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है। 130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो कामयाबी यकीनन हमारे कदम चूमेगी। वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है न? शायद! जय हो।
जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!😳#जयहो 🤓🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 12, 2020
20 लाख करोड़ रुपये के इस आर्थिक पैकेज को पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज नाम दिया है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज से अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी। पीएम ने कल पैकेज का एलान करते हुए कहा कि ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है। इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा।
इसके अलावा मोदी ने अपने संबोधन में चौथे लॉकडाउन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी।