बॉलीवुड नेपोटिज्म विवाद के बाद दो हिस्सों में बंट गया है। इसी बीच फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्टिटर हैंडल पर ऐलान किया है कि मैं बॉलीवुड से इस्तीफा दे रहा हूं। यही नहीं उन्होंने अपना प्रोफाइल भी बदल दिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे ‘नॉट बॉलीवुड’ लिखा है।
अनुभव ने ट्वीट कर लिखा, “बस, मैं अब बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं। अब इसका जो भी मतलब निकाला जाए।” इसपर लोग प्रतिक्रिया कर रहे हैं। कई लोग इस बात का समर्थन कर रहे है तो कइयों ने अनुभव से पूछा कि क्या वो अब फिल्में नहीं बनाएंगे तो उसपर अनुभव ने कहा है कि वे फिल्में बनाते रहेंगे।
ENOUGH!!!
I hereby resign from Bollywood.
Whatever the fuck that means.— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 21, 2020
अनुभव सिन्हा के इस तरह से बॉलीवुड से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद बॉलीवुड से भी उनका कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। सुधीर मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “क्या है ये बॉलीवुड। मैं तो उस सिनेमा का हिस्सा बनने आया था जहां, सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, जावेद अख्तर जैसे लोग काम करते हैं। मैं तो हमेशा-हमेशा इसी इंडस्ट्री के साथ रहने वाला हूं।”
What's Bollywood?I came 2be partof Cinema inspired by Satyajit Ray ,Raj Kapoor,Guru Dutt,Ritwick Ghatak,Bimal Roy,Mrinal Sen , Hrishikesh Mukherjee,KAsif,Vijay Anand ,Javed Akhtar,Tapan Sinha, Gulzar ,Shekhar Kapur,Ketan Mehta , Bharatan n Aravindan etc.Thatswhere I'll always be.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 21, 2020
उसके बाद अनुभव सिन्हा ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “चलो दो लोग बॉलीवुड से बाहर। अपन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रह के फिल्में बनाएंगे। वहीं हंसल मेहता ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “छोड़ दिया….।” अनुभव सिन्हा की इस नई मुहिम को कई दूसरे फिल्मकारों का साथ मिला है।
चलो दो लोग BOLLYWOOD से बाहर। अपन हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में रह के फ़िल्में बनाएँगे।
यह ले अपनी लकुटी कम्बरिया, बहुतही नाच नचायो। https://t.co/gimZWCIKgK— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 21, 2020
सुधीर मिश्रा ने एक और ट्वीट कर लिखा, “बॉलीवुड छोड़ो, चलो भारतीय सिनेमा की तरफ चलें। भारतीय किस्सागोई की दुनिया में।” उन्होंने इस ट्वीट के साथ अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता, अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, विक्रम मोटवानी, विजय आचार्य समेत कई निर्देशकों को भी टैग किया है।
Bollywood chodo . Let's go towards Indian Cinema , Indian Storytelling ! @anubhavsinha @mehtahansal @anuragkashyap72 @nikkhiladvani @VikramMotwane @ghaywan @vijayacharya138 @nairsameer @RajkumarHirani @PritishNandy @AndhareAjit
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 21, 2020
उल्लेखनीय है कि अनुभव सिन्हा ने ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’, ‘थप्पड़’ जैसे बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके फिल्में दर्शकों पर गहरा प्रभाव डालती आई हैं। इतना ही नहीं बेबाक अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर खुल कर लिखते रहे हैं। उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन इससे वो कभी रुके नहीं हैं।