बी टाउन के लिए यह वर्ष बहुत ही बुरा चल रहा है। हालांकि बी टाउन ही नहीं हम सब इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। मार्च से देश में कोरोना काल शुरू हुआ और इसके साथ ही शुरू हुए बी टाउन के बुरे दिन। अभिनेत्री निम्मी, इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, जयदीप जाफरी, म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान, कोरियोग्राफर सरोज खान जैसी कई बड़ी हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गईं। अब बॉलीवुड एक और झटका मॉडल-अभिनेत्री दिव्या चौकसे के निधन से लगा। वह बहुत कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं।
दिव्या चौकसे ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया और वह एक अच्छी मॉडल थी। उसने कई टीवी शो और विज्ञापनों में काम किया था। सिंगिंग के क्षेत्र में भी बहुत नाम कमाया है। इसके साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया। दिव्या का फिल्मों में डेब्यू ‘है अपना दिल तो आवारा’ से हुआ। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। दिव्या सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव नहीं थी। लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट के जरिए लोगों से मदद मांगी। उन्होंने लिखा ‘कोई मिसेलटॉय थेरेपी के बारे में जानता है मुझे मदद की जरूरत है। वह मौत के विस्तर पर है।
-जनार्दन कुमार सिंह