[gtranslate]
entertainment

अभिषेक के नाम एक और फ्लॉप फिल्म

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेता मौजूद हैं। इनकी एक्टिंग के दीवाने सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं। स्टाइलिंग की बात हो या स्मार्टनेस की, बॉलीवुड के अभिनेता हर क्वालिटी में परफेक्ट हैं। अपनी अदाकारियों और जलवों से परिपूर्ण अभिनेताओं ने अपनी मेहनत के दम खुद को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। इसमें कोई शक नहीं बॉलीवुड में काम करने वाले अभिनेता हों या अभिनेत्री सभी ने मेहनत कर अपने-अपने हिस्से की प्रशंसा कमाई है। जिन तारीफों के वह हक़दार हैं वह समय-समय पर उन्हें जनता से मिली भी है।

 

अभिने़त्री चितरांगदा सिंह

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म, ‘बॉब बिस्वास’ में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग की एक और मिसाल पेश की है। ‘जी-5’ पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम हुई यह फिल्म ने भले ही अभी तक ज्यादा नाम और कमाई न कर पाई हो, अभिषेक बच्चन की दमदार ऐक्टंग ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। इस मूवी में क्राइम थ्रिलर ड्रामा होने के कारण हिट होने के आसार थे जो शुरुआती दिनों में होता दिख नहीं रहा है। शायद इसलिए क्योंकि इस मूवी में बेहद अनएक्सपेक्टेड मोमेंट्स भर दिया गया है। बॉब नाम का व्यक्ति जिसको भूलने की बीमारी है वह अचानक से मर्डरर बन जाता है। स्ट्रीमिंग के बाद बॉब बिस्वास पर बहुत चर्चा नहीं होना साफ संकेत है कि थ्रिलर ड्रामा दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम साबित हुई है। हालांकि यह सुपरहिट मूवी ‘कहानी’ की ही पिच पर बनाई गई है।

बॉब बिस्वास में अभिषेक बच्चन ‘किलर’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिसमें कुछ भ्रष्ट पुलिसवाले बॉब को मेन्युप्लेट कर, उसकी मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुए उससे अपने दुश्मनों को मौत के घाट उतरवा देते हैं। बॉब को एक स्मार्टफोन दिया जाता है जिस पर टारगेट की फोटो को भेजकर उसे मारने का ऑर्डर देते हैं। फोटो मिलने के बाद बॉब बिना सवाल किए और सोचे-समझे खून कर देता है। फिल्म के खत्म होने से पहले एक सीन है जो ‘कहानी’ की कड़ी में ही एक और फिल्म आने की संभावना जता रही है। आखिर में बॉब के फोन पर विद्याबालन की तस्वीर आती है। बॉब मुस्कुराने लगता है और फिल्म ख़त्म हो जाती है। बॉब बिस्वास की कहानी भी सुजॉय घोष ने ही लिखी है। घोष इससे पहले ‘कहानी’ फिल्म की पटकथा लिख खासी सुर्खियां बटोर चुके हैं।

बॉब बिस्वास स्पिन ऑफ ड्रामा है। असल में सुजाय घोष के निर्देशन में साल 2012 में आई कहानी में बॉब एक किलर था। यह किरदार शाश्वत चटर्जी ने निभाया था जो बहुत ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें विद्याबालन ने भी बेहद शानदार एक्टिंग की थी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। ‘बॉब बिस्वास’ मूवी में अपने उबड़-खाबड़ कथानक के चलते दर्शको को लुभाने में विफल होती नजर आ रही हैं।
‘कहानी’ फिल्म की सफलता से प्रेरित होकर चार साल बाद सुजॉय ने एक और थ्रिलर ‘कहानी’ दुर्गा रानी सिंह बनाई थी जिसमें विद्याबालन के साथ अर्जुन रामपाल और जुगल हंसराज महत्वपूर्ण किरदारों में थे, मगर कहानी का सीक्वल उतनी तारीफ नहीं बटोर पाया जितनी कहानी मूवी को मिली थी। इस फिल्म ने देशभर में 45 करोड़ की कमाई की थी। इसी कड़ी में ‘बाब बिस्वास’ तीसरी फिल्म मानी जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD