[gtranslate]
entertainment

‘तांडव’ के विवाद को लेकर, Amazon Prime का माफीनामा

राजनीति पर आधारीत वेब सीरीज़ ‘तांडव’ जिसे इसी वर्ष 15 जनवरी 2021 को Amazon Prime पर रिलीज किया गया था उसको लेकर जमकर बवाल कटा था। रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बड़ा विवाद हो गया था। विवाद कोर्ट तक पहुँच गया था। जिस वजह से दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए सीन्स को सीरीज़ से हटाना पड़ा था।

अब जब सीन्स हटाने पड़े तो 2 मार्च 2020 को Amazon Prime Video ने अपनी Original वेब सीरीज़ तांडव के लिए बिना शर्त दर्शकों से माफ़ी मांगी भी ली।

ओटीटी (OTT) यानि कि ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म का क्रेज और डिमांड बीते साल से ही दर्शकों के बीच काफी तेजी से बढ़ता दिखा है। इसी के चलते भारत में इन प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ और फिल्मों में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर भी काफी सारे बवाल हो चुके हैं। जिसे लेकर अब भारत सरकार भी एक्शन मोड में आ गई हैं।

 

तांडव’ की बात करे तो इसमें सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब स्टारर इस सीरीज़ के कई दृश्यों को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था

दर्शकों से माफी मांगते हुए Amazon Prime Video ने साफ़ कहा है कि उन्हें अत्यंत खेद है कि इस Fictional सीरीज़ के कई दृश्य दर्शकों को आपत्तिजनक लगे। भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका मक़सद नहीं था। जैसे ही उन्हे सीन्स के बारे में पता चला तो उसे सीरीज़ से तुरंत हटा दिया गया था।दर्शकों की विविध भावनाओं का Amazon Prime Video सम्मान करता हैं और बिना शर्त उन सभी से माफी मांगता हैं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD