अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं जो अपनी मेहनत, लगन और फिटनेस के लिए लाइमलाइट में बने रहते हैं। अक्षय कुमार बॉलीवुड में मौजूद सभी अभिनेताओं से काफी अलग हैं। यह न केवल अपने दिनचर्या बल्कि फिल्मों में स्टंट करने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। इनका चांदनी चौक में वेटर की नौकरी करने से लेकर एक बड़े अभिनेता बनने तक का सफर काफी प्रभावित कर देने वाला है। इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि जिस इंडस्ट्री में दूसरे अभिनेता में मात्र 1-2 फिल्म में ही दिख पाते हैं वहीं अक्षय एक साल में 4-5 फिल्मों में दिखाई देते हैं। लेकिन इस साल लगातार आने वाली अक्षय कुमार की फिल्मों ने दर्शकों को काफी निराश किया है। अक्षय कुमार वैसे तो हिट फिल्मों की मशीन माने जाते हैं, लेकिन लगातार फ्लॉप हो रही उनकी फिल्में फैन्स की चिंता बढ़ा रही है। बीते कुछ समय में अक्षय कुमार की बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप रही हैं। इतना ही नहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई ‘कठपुतली’ और ‘लक्ष्मी’ भी अधिक कमाई नहीं कर पाई और अब सुर्खियों में आई ‘राम सेतु’ भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं।
अक्षय कुमार की आखिरी तीन फिल्में ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’ और ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं। ये तीनों ही फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, इसके बावजूद फिल्म को कुछ फायदा नहीं मिल पाया। इतना ही नहीं, इतने प्रमोशन के बाद भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है। अगर पास्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई ‘कठपुतली’ और ‘लक्ष्मी’ ओटीटी पर भी अपना जलवा नहीं दिखा पाई है। राम सेतु : 24 अक्टूबर 2022 यानी दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज की गई अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘राम सेतु’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था लेकिन सिनेमा घरों में आने के बाद यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है। फिल्म को एक अच्छे और रोमांचक कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है लेकिन फिल्म में दिए गए अनक्लीयर सीन के कारण इस फिल्म को पसंद नहीं किया गया। इस फिल्म में आज के आधुनिक समय के हिसाब से एडिटिड सीन्स को दिखाया गया है जिन्हें देखकर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि अंडरवाटर सीन एडिट किए गए हैं।
फिल्म की कहानी तो काफी रोमांचक और दिलचस्प है लेकिन फिल्म को स्मूथ पैटर्न पर नहीं बल्कि काफी कन्फ्यूजिंग बनाया गया है। फिल्म में कौन-सा डायलॉग कहां जुड़ता है और कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता। फिल्म के कुछ सीन को ह्यूमन सायकोलोजी से काफी परे रखा गया है। इसमें अक्षय कुमार को अथिस्ट ऑर्कालॉजिस्ट दिखाया गया है। इस फिल्म ने चार दिनों में केवल 35.40 करोड़ की कमाई की है। रक्षाबंधन : अक्षय कुमार के द्वारा बनाई गई यह फिल्म वैसे तो दिल को छू जाने वाली है। इस फिल्म में हमारे समाज में मौजूद एक बड़े मुद्दे को काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है। इसमें भारतीय दहेज प्रथा से जूझते हुए भाई और बहनों की कहानी और उनके जीवन में आने वाली परेशानियों को काफी हद तक उभारने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में लव स्टोरी, भाई-बहन का रिश्ता, एक भाई और बहन के बीच का प्रेम-संघर्ष आदि को भली-भांति दिखाया गया है लेकिन काफी पहलुओं को आधे में ही छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से इस फिल्म को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई है जितनी उम्मीद जताई जा रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 45 करोड़ की कमाई की है।
पृथ्वीराज : यह फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की कहानी पर आधारित पूरी फिल्म है। चंदबरदाई के लिखे महाकाव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ से अलग। ‘पृथ्वीराज रासो’ के बारे में कहा जाता है कि इसे चंदबरदाई ने वहीं तक लिखा जहां तक इसमें पृथ्वीराज चौहान का यश गान है इसके बाद का हिस्सा उनके परिजनों ने पूरा किया। लेकिन फिल्म की शुरुआत और अंत में जो कुछ है, वह चंदबरदाई के लिखे से मेल नहीं खाता। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तीसरी कमजोर कड़ी इसका लेखन और निर्देशन है। चंद्र प्रकाश द्विवेदी का कहना रहा है कि इस फिल्म पर उन्होंने 15 साल रिसर्च की है। लेकिन यह मेहनत वह परदे पर उतार नहीं पाए हैं। जिस कारण यह फिल्म केवल 68 करोड़ की कमाई ही कर पाई।
बच्चन पांडे : इस साल की अक्षय की सबसे पहली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद ‘बच्चन पांडेय’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कमाई 5 दिनों में मुश्किल से 47 करोड़ हो पाई थी। दर्शकों को इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी लेकिन फिल्म में आने वाले सीन और रीयलिस्टिक एक्शन की कमी होने के कारण इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया जिस कारण इस फिल्म ने काफी कम कमाई की थी।