जब से कोरोना महामारी आई है तब से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी बंद पड़ी है। शूटिंग बंद होने के कारण प्रोड्यूर को करोड़ो रुपए का नुक्सान हो रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना का कहर कम तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ राज्यों में इसके मरीज कम आने लगे है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के लिए यूके जाएंगे। बेल बॉटम की शूटिंग लॉकडाउन के कारण रुकी हुई थी।
टीम अगस्त के पहले सप्ताह फिल्म की शूटिंग शुरु करेगी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक क्रू मेंबर के वीजा साक्षात्कार पहले ही लगभग समाप्त हो चुका है। लंदन जाने से पहले अक्षय ने ब्रिटेन के परमिट का इंतजार किया। अक्षय ने काफी दिन पहले ही बेल बॉटम की शूटिंग को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनाउंस कर दिया था।
अक्षय ने अपने क्रू मेंबर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हम जो कर रहे है उसे करने के लिए तत्पर है समय हम काम पर वापस जाओ, अगले महीने फर्श पर जाने के लिए बेलबॉटम।
अक्षय की यह फिल्म भारतीय अभिनेताओं के 1980 के दशक पर आधारित एक जासूसी थ्रिलर है। इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, मुख्य किरदारों में है।
जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, और वाशु भगनानी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। रंजीत तिवारी इसे डायरेक्ट कर रहे है फिल्म को असेस अरोरा और परवेज शेख ने लिखा है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट 21 अप्रैल 2021 रखी गई है।