[gtranslate]
entertainment

अहमद खान बागी-3 की सफलता से बेहद खुश, कहा फ्रैंचाइजी को रखेंगे जिंदा

अहमद खान बागी-3 की सफलता से बेहद खुश, कहा फ्रैंचाइजी को रखेंगे जिंदा

टाइगर श्रॉफ और शद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी-3 ने पहले सप्ताह में 53.83 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की सफलता से डायरेक्टर अहमद खान काफी खुश नज़र आ रहे हैं। खान ने फिल्म की सफलता का श्रेय टाइगर श्रॉफ और फिल्म के ऐक्शन सीन को दिया है। साथ ही उन्होंने बागी-4 बनाने की संभावनाओं को बरकरार रखा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान अहमद ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा है। हम इसकी उम्मीद भी कर रहे थे, क्योंकि बागी-2 को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।  इसलिए मुझे इस बात का अहसास था कि लोग बागी-3 को भी पसंद करेंगे।

फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए अहमद खान ने कहा कि सफलता का एक निश्चित कारण टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग है और फिल्म में दिखाएं गए एख्शन सीन को जाता है जो कहानी के साथ बिल्कुल मेल खाते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य हीरों भी फिल्मों में इस तरह के एक्शन सीन करते हैं पर टाइगर इस तरह के सीन को करने में निपुण है।

उन्होंने कहा, “फिल्म को होली की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। मैं चाहता हूं कि थियटर में आने वाले लोग सुरक्षित रहें, होली तो है ही, लेकिन कोरोना वायरस जैसे मुद्दों के कारण फिल्म की कलेक्शन पर जरुर असर पड़ेगा।  लोगों को त्यौहार और हमारी फिल्म दोनों का मज़ा लेना चाहिए।”

टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई एक्शन सीन को समझा सकता है तो इससें 80 प्रतिशत तनाव कम हो जाता है। क्योंकि उन्हें ग्रहण करना सबसे महत्वपूर्ण बात है। अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो इसे अंजाम दे सकता है तो जीवन आसान हो जाता है। जब अहमद खान से बागी-4 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म के मालिक साजिद नाडियाडवाला है। अगर वह तय करते है कि हमें बागी-4 को बनाना है तो हम यह करेंगे। लेकिन हम इस फ्रैंचाइजी को जिंदा रखेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD