कोरोना वायरस के कहर में हर व्यक्ति मदद के लिए आगे आया है। सलमान खान और कई जानेमाने बॉलीवुड स्टार इस संकट की घड़ी में मदद को आगे आए। अब शाहरुख खान ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए फिर से एक बड़ा कदम उठाया है। किंग खान ने पिछले गुरुवार को प्रधानमंत्री राहत समेत कई राज्यों को भारी राशि डोनेट करने का एलान किया था। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अब अपने 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटीन केंद्र बनाने का फैसला किया है। जहां महिलाओं, बच्चे और बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखा जाएगा। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी।
We thank @iamsrk & @gaurikhan for offering their 4-storey personal office space to help expand our Quarantine capacity equipped with essentials for quarantined children, women & elderly.
Indeed a thoughtful & timely gesture!#AnythingForMumbai#NaToCorona https://t.co/4p9el14CvF
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 4, 2020
शाहरुख खान ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए 7 अलग-अलग कॉज के लिए डोनेशन दी है। हालांकि, उन्होंने अपने योगदान के एमाउंट का खुलासा नहीं किया है। शाहरुख ने पीएम केयर्स फंड में भी डोनेट किए हैं। साथ ही उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज’ की तरफ से ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में लिखा है, “कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला मेहता और जय मेहता ने पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लिया है।”
In these times it’s imp to make everyone around u working tirelessly for u.. not related to u.. perhaps even unknown to u… to feel they are not alone and by themselves. Let’s just make sure we all do our little bit to look after each other. India and all Indians are One Family. https://t.co/LWz4wQGaPe
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 2, 2020
5500 परिवार को खाना खिलाने का संकल्प
इसके साथ ही रेड चिलीज के मालिक शाहरुख खान और गौरी खान ने महाराष्ट्र सीएम राहत फंड में भी योगदान दिया है। उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स के सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 50,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई भी उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर शाहरुख ने मुंबई के 5500 परिवारों को पूरे एक महीने के लिए खाना खिलाने का संकल्प लिया है। उन्होंने गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक मील किट्स उपलब्ध कराने की बात कही है।
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा धन्यवाद
शाहरुख खान के डोनेट करने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शाहरुख खान और गौरी खान को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “धन्यवाद शाहरूख खान जी और गौरी खान जी।”
Thank you @iamsrk ji @gaurikhan ji🙏🏼 https://t.co/aX80TDoWQV
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 2, 2020
मुख्यमंत्री को जवाब शाहरुख खान ने मराठी में दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “सर हम सब एक परिवार हैं…और इस समय स्वस्थ रहने के लिए हमें एक साथ रहना चाहिए।”
ह्या लढाईत आपण सगळे एकत्र आहोत कारण थेंबे थेंबे तळे साचे. सर्वांनी थोडे थोडे प्रयत्न केले तर एक मदतीचा महासागर तयार होईल..
आपल्या मार्गदर्शनासाठी धन्यवाद!
We are all a family sir….and we need to be together to keep each other healthy. Thank you. https://t.co/Yi2iFgktPZ— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
दिल्ली के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द ने भी कहा शाहरूख कान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “आपके भले शब्दों के लिए थैंक यू शाहरुख जी। आपके योगदान से इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों का भला होगा।”
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
इसके जवाब में शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, “सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो । अपने दिल्लीवाले भाईयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे।ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस क्राइसिस से हम जीत कर निकलेंगे। आपकी मेहनती टीम को भगवान और शक्ति दे सर।”
शाहरुख खान के इस योगदान को सुनकर उनके एक फैन ने जो किया है वो लाजवाब है। उनके फैन ने एक पेज बनाया है जिसका का नाम है- SRK Universe Fan Club । उनके फैन ने अपने फैन क्लब पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “हम इतना तो कर सकते हैं। शाहरुख खान के पदचिन्हों को फॉलो करते हुए PM Care Fund में एक छोटा-सा योगदान”।
इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान के फैन ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट में पीएम केयर्स फंड में 1 लाख रुपए डोनेशन किए गए हैं। जो शाहरुख के फैन ने किए हैं। ये फैन शाहरुख खान के डोनेशन देने के कदम से इतना प्रभावित हुआ कि खुद भी कोरोना के खिलाफ हिस्सा लेने का फैसला किया। इस ट्वीट में फैन ने शाहरुख खान और रेड चिलीज को भी टैग किया है।
Least we could do. Following our idol @iamsrk's footsteps, a small contribution from us to PM CARES fund. 🙏🏻❤️@redchilliesent#CoronaUpdatesInIndia #COVID19Pandemic#coronavirusindia #COVID2019 pic.twitter.com/Fu8yXyxZzs
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 3, 2020
वहीं इस पहल पर ‘एक साथ फाउंडेशन’ (Ek Saath Foundation) ने ट्वीट भी किया है और कहा, “हम सभी शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन की असीम उदारता और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। हम 5500 दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को इन कठिन समय में एक महीने तक पर्याप्त राशन उपलब्ध कराएंगे।”
गौरतलब है कि शहहरुख खान ने सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने तक और अब 4 मंजिले पर्सनल ऑफिस को क्वारंटीन केंद्र बनाने का फैसला से लोगों के नज़र में मिशाल कायम कर दी है। लोग प्रेरित होकर मदद के लिए आ रहे हैं।