आयुष्यमान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘बधाई हो’ हो ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थी। नीना गुप्ता, गजराव राव और सुरेखा सीखरी की एक्टिंग को भी काफी लोगों ने सराहा था। ‘बधाई हो’ के लिेए सुरेखा सीखरी को नेशनल आवार्ड भी मिला था। लेकिन अब खबरें आ रही है कि ‘बधाई हो’ का सीक्वल आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुरानी कास्ट को इस फिल्म में नहीं लिया जाएगा। क्योंकि यह बिल्कुल नई कहानी है। इसका नाम होगा ‘बधाई दो’। ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडणेकर लीड रोल में होंगी। राजकुमार राव और भूमि पहली बार एक साथ फिल्म कर रहे हैं। पहली वाली ‘बधाई हो’ की कमान अमित शर्मा के हाथ में थी। लेकिन इस बार ‘बधाई दो’ को हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित कर रहे हैं। कुलकर्णी इससे पहले हंटर बना चुके हैं।
फिल्म की कहानी कि अगर हम बात करें तो पहले वाली ‘बधाई हो’ एक उम्रदराज महिला की प्रेगनेंसी को लेकर बनी थी। लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल अलग है। इसमें राजकुमार राव एक ऐसे पुलिस वाले का किरदार निभा रहे है जिसकी पोस्टिंग दिल्ली के एक ऐसे थाने में हो जाती है जहां हवलदार से लेकर सारा स्टाफ महिलाएं हैं। भूमि इस फिल्म में एक पीटी टीचर का रोल निभा रही है जो तनाव से ग्रस्त हैं। ये फिल्म जून महीने में फ्लोर पर आएगी।
पुरुषों के बराबर फीस को लेकर भूमि पेडणेकर ने कहा, “मैं इंतजार कर रहीं हूं उस दिन का, जब एक्ट्रेस को भी एक्टर्स के बराबर फीस मिलेगी। केवल फिल्मों की ही बात नहीं है, दुनिया में ताकतवरों स्थानों पर महिलाओं की मौजूदगी नहीं है। बाकी बॉलीवुड तो एक बिजनेस है। कल को जब मैं इस स्थिति में आऊंगी कि खुद ही ऑडियंस को आकर्षित कर सकूं तो मुझे भी पुरुषों के बराबर ही फीस मिलेगी।” ‘बधाई हो’ के पुराने डायरेक्टर अमित शर्मा अपनी आने वाली फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में है। जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार निभा रहे है।