[gtranslate]
entertainment

अभिनेत्री राखी सावंत लाल-पीली दिखी

जब से अभिनेत्री राखी सावंत ने आदिल खान संग शादी की है तब से वे लगातार सुर्खियों में हैं। राखी-आदिल का विवाद अब इतना बढ़ गया है कि मीडिया के साथ-साथ यह पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है। इस दौरान जब मीडिया ने राखी से ‘लव जिहाद’ को लेकर सवाल किए तो वह गुस्से से लाल-पीली हो गईं

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने जब से आदिल खान दुर्रानी संग शादी की है तब से दोनों की निजी जिंदगी के विवाद आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। राखी- आदिल का विवाद अब इतना बढ़ गया है कि मीडिया के साथ- साथ यह पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है। बीते दिन राखी की एफआईआर के तहत आदिल को 14 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभिनेत्री ने उन पर पैसे चोरी करने से लेकर मारपीट तक के इल्जाम लगाए थे। इसके बाद जब मीडिया ने राखी से ‘लव जिहाद’ को लेकर सवाल किए तो वह गुस्से से लाल-पीली हो गईं और उन्होंने मीडिया को मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

दरअसल राखी से मीडिया ने ‘लव जिहाद’ को लेकर सवाल किये। सवालों के जबाब देने के बजाए मीडिया कर्मियों पर राखी कुछ ऐसे भड़कीं, जैसे मानो उनको किसी ने जान से मारने की धमकी दे दी हो। राखी से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि पति आदिल ने ‘लव जिहाद’ के कारण ऐसा किया? इस सवाल पर भड़कते हुए राखी सावंत ने कहा, ‘मैं खुद मुसलमान हूं। मैंने इस्लाम कबूल किया है। मुझे हिंदू-मुस्लिम के बारे में कुछ नहीं बोलना है।’ इतना कहते हुए राखी गुस्से में वहां से चली गईं। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि राखी और आदिल का रिश्ता सामने आते ही बवाल खड़ा हो गया था। आदिल ने राखी के साथ रिश्ता मानने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, बाद में सलमान खान के फोन करके समझाने के बाद आदिल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राखी को अपनी पत्नी माना था। लेकिन अब राखी की मां के निधन के बाद एक्ट्रेस ने दोनों के रिश्ते में किसी तीसरे के होने का दावा किया है। इतना ही नहीं राखी सावंत ने आदिल खान की उनकी नई गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें भी मीडिया में वायरल कर दी हैं। अब यह मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया है कि राखी ने पति आदिल पर डोमेस्टिक वायलेंस और पैसे चुराने का आरोप लगा तलाक देने की बात तक कह डाली है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD