फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल काफी दिग्गज अभिनेताओं को खो दिया है। इस बीच खबर रही है कि फिल्म अभिनेता अमिताभ आसिफ बसरा ने हिमाचल के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास आत्महत्या कर ली हैं। आसिफ पिछले पांच साल से एक विदेशी महिला के साथ लिव इन में रह रहे थे। बसरा की उम्र 53 साल की थी। बसरा ने अ्पने पालतू कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया वह रस्सी गायब है।
विदेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। आसिफ बसरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया था। जिनमें प्रमुख हैं। आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने वो (`1998) ब्लैक फ्राइडे (2004), जब वी मेट (2007), वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010), कृष 3 (2013) और हिचकी (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें हाल ही में पॉपुलर वेबसीरीज पाताल लोक में देखा गया था।