सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर हुए विवादों के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इसी बीच अब विवादों के घेरे में एक और फुलम आ गई है जिसे संजय पूरन सिंह चौहान ने बनाया है। इस फिल्म का नाम है ’72 हूरें’। थे केरला स्टोरी के बाद अब यह फिल्म विवादों के घेरे में बंधी हुई है। जैसे ही इस फिल्म का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर हल्ला मच गया है। लोगों के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म भी ‘द केरल स्टोरी’ की तरह समाज में एक धर्म के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाएगी इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए।
72 हूरें’ के टीजर रिलीज के बाद ही यह फिल्म ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी चर्चा में है। नेटिज़न्स ने इसे मुसलमानों और इस्लाम को बदनाम करने के लिए एक प्रॉपेगेंडा कहा है। वहीं ’72 हूरें’ के मेकर्स के द्वारा इस फिल्म के जरिए देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। लगातार चल रहे इस विवाद को लेकर फिल्म के को-डायरेक्टर अशोक पंडित ने रविवार (11 जून 2023) को ट्विटर पर फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘जैसा कि वादा किया गया था, हम आपके लिए हमारी फिल्म ’72 हूरें’ का फर्स्ट लुक पेश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप इसका आनंद लेंगे। क्या होगा अगर आप 72 कुंवारियों से मिलने की बजाय भयानक रूप से मर जाएं, जैसा कि आतंकवादी नेता वादा करते हैं? मेरी अगली फिल्म 72 हूरें का फर्स्ट लुक आ गया है। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को रिलीज होने वाली है।’
आमिर बशीर लीड रोल में
फिल्म ’72 हूरें’ का डायरेक्शन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह द्वारा किया गया है और गुलाब सिंह तंवर के द्वारा इसे बनाया गया है। फिल्म में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा लीड रोल में दिखाई देंगे। यह घोषणा की गई है कि फिल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माता गुलाब सिंह तंवर ने कहा, “इतने संजीदा विषय पर फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं है। 72 हूरें बनाने का मकसद धर्म के नाम पर बरती जाने वाली आतंकवाद से जुड़ी क्रूरता, और मासूम लोगों को भयावह किस्म के जानवरों में तब्दील करने की कोशिशों को जनता के सामने लाना है। अब जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, तो ये बेहद जरूरी हो जाता है कि हम लोगों को यह बताएं कि इस फिल्म को बनाने की हमारी मंशा आखिर क्या है। यही वजह है कि हमने 10 भाषाओं में टीजर को रिलीज करने का फैसला किया है।”
फिल्म ’72 हूरें’ का अब तक हिंदी टीजर ही जारी किया गया है। लेकिन अब इसके टीजर को 10 और भाषाओं में रिलीज किए जायेगे। टीजर को इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के डायरेक्टर ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कहा, ‘ये लोग अपने दिमाग में जहर भर लेते हैं और आम लोगों को सुसाइड बॉम्बर बना देते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि हमलावर हमारे जैसे परिवारों से हैं जो आतंकवादी नेताओं द्वारा घटिया मान्यताओं और ब्रेनवॉश के शिकार हुए हैं जिन्हे विनाश के रास्ते पर ले जाया जाता है।