[gtranslate]

 

  • जनार्दन कुमार सिंह

गंगा! गंगा शब्द का जिक्र होते ही इससे शुद्धता, स्वच्छता और पवित्रता झलकती है। चाहे वह किसी लड़की का नाम हो या गौमुख से निकलकर सागर में मिलने वाली गंगा नदी क्यों न हो। कुछ अर्सा पहले तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनेत्रियों का नाम भी अक्सर गंगा हुआ करता था जिसे सच में सुंदर और सीधी-साधी दर्शाया जाता रहा है। ऐसी ही एक फिल्म आई थी साल 1985 में ‘राम तेरी गंगा मैली’। इसकी मुख्य भूमिका में थी अभिनेत्री मंदाकिनी। मंदाकिनी का नाम भी इसमें गंगा था और इसके टाइटल सॉन्ग थे ‘राम तेरी गंगा मैली, पापियो के पाप धोते-धोते’। इस गाने और फिल्म दोनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद किया और सराहा था। अब 26 साल बाद एक बार फिर मंदाकिनी बड़े पर्दे की ओर लौट रही हैं। इतने अंतराल के बाद बॉलीबुड में मंदाकिनी की वापसी को लेकर कहा जा रहा है कि क्या वे दर्शकों पर वही छाप दुबारा छोड़ पाती हैं या नहीं।
दरअसल इन दिनों बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री मंदाकिनी के नाम को लेकर बी टाउन में चर्चा जोरों पर है। चर्चा इसलिए भी कि वह 26 साल बाद एक बार फिर पर्दे की ओर रुख कर रही हैं। हालांकि मंदाकिनी अकेली अभिनेत्री नहीं हैं जो शादी या कहें कि निजी जिंदगी की व्यस्तता के बाद पर्दे पर लौटी हों। इनसे पहले भी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने काफी समय बाद दोबारा फिल्मी करियर की शुरुआत की है जिसमें कुछ सफल रहीं तो कुछ असफल अपने परिवार के साथ निजी जिंदगी में व्यस्त हैं। इनमें मुख्य नाम हैं माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री, नीतू कपूर आदि।

 

फिलहाल मंदाकिनी के नाम को लेकर चर्चा है तो सबसे पहले उनसे ही शुरुआत करते हैं। दरअसल, डायरेक्टर साजन अग्रवाल के निर्देशन और प्रोड्यूसर गुरूजी कैलाश राइगर जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘मां ओ मां’। इसकी मुख्य भूमिका में हैं अभिनेत्री मंदाकिनी और उनके पुत्र रब्बिल ठाकुर। चर्चा यह भी है कि इस वीडियो के जरिए रब्बिल को बॉलीवुड में डेब्यू करना है। रब्बिल ऐसे स्टार किड्स हैं जो लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है। मंदाकिनी की बात करें तो बॉलीवुड में डेब्यू 1985 में अभिनेता राजकपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से हुई। इसके बाद कई फिल्में आईं जैसे ‘प्यार करके देखो’, ‘जोरदार’, ‘तेजाब’, ‘लोहा’ और ‘जीते हैं शान से’। हालांकि ‘राम तेरी गंगा मैली’ की सफलता के बाद 1987 में आई मन्दाकिनी की फिल्म ‘डांस डांस’ और ‘प्यार करके देखो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन ‘राम तेरी गंगा मैली’ के प्रदर्शन के आगे ये सफल नहीं हो पाईं। अब देखना है कि ‘मां ओ मां’ म्यूजिक वीडियो मंदाकिनी को सफलता की ओर ले जाती है या फिर अन्य अभिनेत्रियों की तरह दोबारा घर वापसी।

 


अब आगे बात करते हैं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की। माधुरी का बॉलीवुड में डेब्यू राजश्री प्रोडक्सन के बैनर तले 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से हुआ, मगर वह चल नहीं पाई और फ्लॉप रही। लेकिन माधुरी को इंडस्ट्री में पहचान 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से मिली। इसका गाना ‘एक-दो-तीन-चार . . . .’ में माधुरी के डांस ने उन्हें सक्सेस के पहले पायदान पर ला दिया। इसके बाद माधुरी ने अपनी अदाओं और अभिनय से एक के बाद एक कई फिल्मों को सुपरहिट बनाया। नब्बे के दशक में तो ऐसा लगा जैसे माधुरी का ही जमाना है। इस दौरान ‘रामलखन’, ‘त्रिदेव’, ‘थानेदार’, ‘कृष्ण कन्हैया’, ‘परिंदा’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘साजन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’, ‘राजा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘अंजाम’, ‘दिल तो पागल है’, ‘राजा’, ‘मृत्युदंड’, ‘पुकार’, ‘लज्जा’, ‘देवदास’ जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया। वर्ष 1999 में डॉ श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली। इसके बाद 2002 तक बॉलीवुड में सक्रिय रहीं। फिर भारत छोड़ विदेश में परिवार के साथ जा बसीं। इस दौरान वह बॉलीवुड से दूर रहीं। लेकिन 2007 में एक बार फिर माधुरी ने फिल्म ‘आजा नच ले’ से इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन वह फ्लॉप रही। इसके बाद 2014 में आई ‘डेढ़ इश्किया’ से अपनी सफलता का मुकाम हासिल किया। इस दौरान उन्होंने डांस क्लास भी शुरू किया। साथ ही कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में भी नजर आईं। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहीं।
वर्ष 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शिल्पा शेट्टी भी उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाई। शिल्पा बॉलीवुड से पहले भी दूसरे इंडस्ट्री जैसे तेलगु-कन्नड़ के लगभग 40 फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ‘बाजीगर’ के बाद ‘आओ प्यार करें’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आग’, ‘छोटे सरकार’, ‘दस’, ‘इंसाफ’, ‘आक्रोश’, ‘जानवर’ ‘धड़कन’, ‘इंडियन’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘ओम शांति ओम’, ‘दोस्ताना’ आदि फिल्मों में काम किया। ‘दोस्ताना’ में मुख्य भूमिका में दिखाई देने के बाद शिल्पा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। इसके बाद लगभग एक दशक बाद एक बार फिर ‘हंगामा 2’ के साथ शिल्पा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित रही थी। इसके बाद वह कई टीवी शो में बतौर जज नजर आईं। पिछले दिनों अपने पति राज कुंद्रा के पोर्न सीडी कांड को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं।


मॉडलिंग से मूवी तक का सफर करने वाली पहली मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय भी बॉलीवुड में ब्रेक के बाद दोबारा वापसी करने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। ऐश्वर्या ने 1997 में ‘और प्यार हो गया’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में वह इसी वर्ष मनि रत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से डेब्यू कर चुकी थी। इसके बाद 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ से वह बॉलीवुड में आगे बढ़ीं। बाद में ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘रेनकोट’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘धूम-2’, ‘उमराव जान’, ‘गुरु’, ‘जोधा अकबर’, ‘सरकार राज’ ‘गुजारिश’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी ऐश्वर्या इसके बाद लंबे अर्से तक इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं रहीं। लेकिन वर्ष 2015 में उन्होंने फिर से इंडस्ट्री में वापसी ‘फिल्म ‘जज्बा’ के साथ की। इसके बाद ‘सरबजीत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और फन्ने खान’ के बाद इन दिनों वह मनि रत्नम की 2022 और 2023 में आने वाली ‘पोन्नियिन सेल्वान’ के सीरीज पर काम कर रही हैं।


वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय को मात दे मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने 1996 में बॉलीबुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म थी ‘दस्तक’। इसके बाद दूसरी फिल्म ‘जोर’ दिया ये दोनों ही फ्लॉप रहीं। इसके बाद आई ‘बीवी नंबर 1’ जो सुपरहिट रही। लेकिन इसके बाद आई ‘हिंदुस्तान की कसम’ फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और एक-एक कर कई फिल्में उनकी फ्लॉप होती चली गई। बाद में जो भी फिल्में आई वह कुछ फ्लॉप रही तो कुछ आज तक रिलीज भी नहीं हो पाई है। वर्ष 2010 आई फिल्म ‘फालतू’ के बाद से उन्होंने बॉलीवुड से ही दूरी बना ली थी। लेकिन एक बार फिर दस साल बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है। इन दिनों वह अपने वेब सीरीज ‘आर्या’ को लेकर सुर्खियों में हैं।


इसी कड़ी में एक नाम है मिस हवा-हवाई। मिस हवा-हवाई यानी श्रीदेवी। श्रीदेवी का बॉलीवुड में डेब्यू तेरह साल की उम्र में 1972 में फिल्म ‘रानी मेरा नाम’ से हुआ। हालांकि इससे पहले वह दक्षिण भारत की कई तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी थीं। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपरहिट अभिनेत्री रही। उन्होंने ‘जूली’, ‘सोलवा सावन’, ‘हिम्मत वाला’, ‘सदमा’, ‘इंकलाब’, ‘तोहफा’, ‘मकसद’, ‘नया कदम’, ‘सरफरोश’, ‘नगीना’, ‘घर-संसार’, ‘आग और शोला’, ‘सलतनत’, ‘आखिरी रास्ता’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘सुहागन’, ‘चांदनी’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। ‘जुदाई’ के बाद काफी समय तक वह बॉलीवुड से दूर रहीं। लेकिन उन्होंने ने भी 2012 में फिल्म ‘इंग्लिश-विंगलिस’ के साथ इंडस्ट्री में वापसी की। ‘बॉम्बे टॉकिज’ और ‘मॉम’ के बाद आखिरी फिल्म ‘जीरो’ है जो अभी तक रीलीज नहीं हो पाई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD