[gtranslate]
entertainment

आदर्श बहू से नागिन-चुड़ैल तक का सफर

नब्बे के दशक में टेलीविजन मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम बन उभरा था। ‘रामायण’ धारावाहिक का जलवा यह था कि देशभर में उसके प्रसारण के समय पर सड़कें सुनसान हो जाती थीं। यही वह दौर भी था जब सास-बहू की नोक- झोंक वाले धारावाहिक प्रचलन में आए थे। इन धारावाहिकों में सास-बहू आपस में टकराती जरूर थीं लेकिन मर्यादाओं के दायरे में रहकर। अब लेकिन मर्यादाओं की लक्ष्मण रेखा टूट गई है। नागिन और चुड़ैल
का रूप धारण करने वाली बहुएं दर्शकों की पसंद बन चुकी हैं

नब्बे के दौर में टीवी सीरियल्स का बोलबाला था। टीवी पर प्रसारित होने वाले शो भी कमाल के होते थे और लोग भी उन्हें पूरे भक्तिभाव से फॉलो किया करते थे। ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘चंद्रकांता’, ‘फिल्मी चक्कर’, ‘शक्तिमान’, श्रीमान श्रीमती और न जाने कितने शो थे जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए बने थे। उसी दौर का एक और शो जो कि सास-बहू के हंसी-खुशी वाली नोक-झोंक पर आधारित था ‘तू-तू मैं-मैं’ खासा सफल शो था। इस शो में दिखाया गया था कि कैसे सास-बहू के बीच तनातनी चलती रहती है, लेकिन दोनों एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। बाहर से आकर कोई किसी के लिए कुछ कह दे तो उसकी खैर नहीं। रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर ने इस कॉमेडी शो के जरिए करोड़ों लोगों का दिल जीता था। इसके बाद ‘कुमकुम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘तुलसी तेरे आंगन की’, ‘ससुराल सिमर का’ आदि सीरियल्स से भी लोगों ने खुद को कनेक्ट कर लिया था। लेकिन धीरे-धीरे वक्त और समाज ने ऐसी करवट ली कि एकदम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, कहानियों को दिखाने का तरीका बदल दिया और अब हालात यह हैं कि संस्कारी बहुओं की जगह नागिन-चुड़ैल का रूप धारण करने वाली बहुओं ने ले ली है। इस सप्ताह ऐसे ही शो के बारे में जानेंगे जिनमें संस्कारी बहू बनकर जबरदस्त टीआरपी बटरोने के बाद कई अभिनेत्रियां गुम हो गई हैं और इन शो की जगह नागिन-चुड़ैल वाली बहू ने ले ली हैं।

‘सुसराल सिमर का’ में बहू का किरदार दीपिका ककड़ ने निभाया है। दीपिका संस्कारी बहू के नाम से घर-घर में फेमस हो गई थीं। यह शो पहले तो दो बहनों, सिमर एवं रोली की कहानी व्यक्त करता था जिनका विवाह एक ही परिवार में दो भाइयों, क्रमशः प्रेम एवं सिद्धांत के साथ हुआ था। बाद में यह शो सिमर-प्रेम और उनके तीन बच्चों-अंजलि, संजना और पीयूष की कहानी व्यक्त करता है। ठीक उसी की तरह फेमस सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की स्टार अभिनेत्री दीपिका सिंह ने भी टीवी पर एक संस्कारी बहू की मिशाल कायम की थी। उन्होंने सीरियल में संध्या बहू का किरदार निभाकर सुसराल वालों की सेवा की थी। सीरियल में संध्या पुलिस अफसर बनकर देश की सेवा करती हैं तो वहीं बड़ी बहू के रूप में अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाती दिखाई गई है। इसके बाद टीवी शो ‘अनुपमा’ की फेमस बहू अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ने संस्कारी बहू का किरदार निभाकर शो को जबर्दत टीआरपी दिलाई। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की संस्कारी बहू हिना खान के किरदार को खूब पसंद किया जाता है उन्हें संस्कारी बहू के नाम से भी जाना जाता है। सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में दिव्यांका त्रिपाठी ने संस्कारी बहू के रूप में सभी का दिल जीत लिया था। इस सीरियल में वह साड़ी में ही दिखीं। हालांकि रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बनता है। रेड कारपेट से लेकर विदेश में घूमने तक की बात हो, उनका स्टाइलिश अवतार ही दिखा है। इसके अलावा गोपी बहू (देवोलीना भट्टाचार्जी), प्राची देसाई, रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे आदि ने संस्कारी बहू का किरदार निभाया है और आज भी संस्कारी बहू के नाम से जानी जाती हैं। लेकिन अब वक्त बदल गया है। दर्शक चुड़ैल और नागिन जैसे सीरियल में ज्यादा दिलचिस्पी ले रहे हैं।

सीरियल सुहागन चुड़ैल
दर्शक अब सास-बहू की साजिश को देखकर पक गए हैं उनको अब इस साजिश में रोमांच नहीं आ रहा है इसलिए लेखकों ने परिवार वाले सीरियल्स में थोड़ा चेंज कर दिया है। संस्कारी बहू की जगह नागिन का रूप धारण करने वाली बहू या चुड़ैल का रूप धारण करने वाली बहू का किरदार को नए रूप में पेश किया है। अब सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ को ही देख लीजिए। इसमें निया शर्मा चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं जिसमें निया कहानी की शुरुआत में नकारात्मक किरदार निभा रही थी लेकिन बाद में उसे इंसान से प्यार होने के बाद सकारात्मक किरदार का रोल निभाना पड़ रहा है। अब वो संस्कारी बहू की तरह रहना चाहती हैं। चुड़ैल होने के बावजूद भी अपने सुसराल वालों को खुश करने की कोशिश कर रही है। वह अपने सास और पति का खूब ख्याल रखती है। सास के बीमार होने पर हवा में घूम-घूमकर काम कर रही है।

नागिन की कहानी
‘नागिन’ सीरियल ने टीवी पर हमेशा ही बेहतरीन टीआरपी हासिल की है। इस शो का प्रत्येक सीजन टीवी पर खूब हिट रहा है। ‘नागिन 6’ के खत्म होने पर एकता कपूर ने सातवें सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। एकता ने ‘नागिन’ शो के बहाने ग्राफिक्स के मामले में एक अलग ही दुनिया बनाई है। इस शो की वजह से ही एकता को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई है। उनका यह शो उस समय प्रसारित होना शुरू हुआ था जब दर्शक सास-बहू वाली कहानी से ऊब गए थे। तब दर्शकों को कुछ अलग तरह का मनोरंजन देखने को मिला था। जब इस शो की शुरुआत हुई थी तो दर्शकों द्वारा इसकी कहानी को ज्यादा पसंद नहीं किया गया था। लेकिन जैसे-जैसे शो की कहानी आगे बढ़ती गई और नागिन अपना बदला लेने पर आ गई। सांप और नेवले भी दिखाई देने लगे तो दर्शकों में थोड़ा-सा उत्साह आया। अब तक नागिन के 6 सीजन आ चुके हैं। इनमें दिग्गज अभिनेत्री निया शर्मा (वृंदा), हीना खान (नागेश्वरी), अनीता हसनदानी (विसाखा) अदाखान (सेशा), रस्मी देशाई (सलाखा), सुरभि चंदना (नागरानी वानी), सुरभि ज्योति (बेला), मोनी रॉय (शिवांगी) नागिन का किरदार निभाती नजर आई हैं। इन किरदारों में नम्बर 1 पर मोनी रॉय को नागिन के रूप में ज्यादा पसंद किया गया है।

शैतानी रस्में
‘शैतानी रस्में’ की यूनिक कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस शो की कहानी नाकिया हाजी द्वारा अभिनीत किरदार निक्की के इर्द-गिर्द घूमती है। निक्की एक अनाथ लड़की है जिसे भूरनगढ़ के प्रतिष्ठित गहलोत परिवार के राजकुमार पीयूष से प्यार हो जाता है। कहानी तब एक नया मोड़ लेती है जब यह नया जोड़ा विवाह सूत्र में बंधता है और पीयूष के परिवार द्वारा छिपाए गए अशुभ रहस्यों से रूबरू होता है। अपने ससुराल वालों से मिलने और शादी के बाद की रस्में निभाने की आस लिए भूरनगढ़ पहुंची निक्की को इस बात का झटका तब लगता है जब उसे राक्षस मालिक के साथ परिवार के समझौते की बात का पता चलता है। शो की कहानी उतार-चढ़ाव और डरावनी रस्मों से भरी हुई है। निक्की इन शैतानी रस्मों को निभा पाएंगी या उसे अपना अंतिम बलिदान देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसके लिए आपको ‘शैतानी रस्में’ के सारे एपिसोड देखने होंगे।

पिशाचिनी
खूबसूरत छलावा हूं मौत का बुलावा हूं टीवी शो ‘पिशाचिनी’ फैंस के बीच काफी चर्चा बटोर रहा है। शो में नायरा बनर्जी मुख्य किरदार में हैं जो पिशाचिनी रानी का किरदार निभा रही हैं। उनका यह किरदार काफी डरावना है। नायरा देवदूत होने का दिखावा करती लेकिन रीयल भेष में शैतान होती हैं जिसमें ये खूबसूरत दिखने के साथ-साथ अच्छी एक्टिंग कर रही है। इनका इम्प्रेशन और आवाज दोनों ही किरदार पर फिट बैठ रहे हैं और दर्शक इनके किरदार को काफी पसंद भी कर रहे हैं। अभिनेत्री जया शंकर इस शो में पवित्रा का किरदार निभा रही हैं। उनका यह किरदार सकारात्मक है जिसमें ये पिशाचिनी के मंसूबों को चुनौती देती नजर आ रही हैं। टीवी का ये सुपरनैचुरल शो है। भूत-प्रेत और पिशाचिनी पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है।

डायन
‘डायन’ धारावाहिक को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शो का हर एपिसोड सस्पेंस में है जहां एक तरफ शैतानी ताकतें आपको डराएंगी, वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री टीना दत्ता और अभिनेता मोहित मल्होत्रा का रोमांस देखकर आप रोमांचित हो उठेंगे। टीना दत्ता का रोल जाह्नवी अदा कर रही हैं जो उज्जैन की रहने वाली हैं। जैसे ही उसे शैतानी ताकत की खतरनाक योजना के बारे में पता चलता है वह उसे बेनकाब करने में लग जाती है। यह डायन उसके करीबी लोगों में से एक है। क्या जाह्नवी को कभी डायन की सच्चाई पता चल पाएगा या फिर वह शैतानी ताकत से हार जाएगी। डायन कौन है यही सस्पेंस है। इस शो में मोहित मल्होत्रा का रोल आकर्ष शर्मा निभा रहे हैं। आकर्ष शर्मा न सिर्फ जाह्नवी का प्रेमी है, बल्कि पूरी कहानी में उसका सच्चा साथी भी है। एकता कपूर ने कुछ इस तरह इसकी कहानी को पिरोया है कि शुरू से आखिर तक ये धारावाहिक दर्शकों को बांधे रखता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD