बड़ी कंपनियों द्वारा आईपीओ (IPO) लाना कोई बात नहीं है। लेकिन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के IPO को लेकर अलग ही माहौल बन गया है। घाटे में चल रही है यह कंपनी फिर भी इसके आईपीओ खुलने को लेकर निवेशक क्यों उत्साहित हैं? क्या Zomato में पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा? ऐसे कई सवाल हैं तो लोगों के बीच उठ रहे हैं।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को IPO लॉन्च करने की इजाजत मिल गई है। Zomato इस माध्यम से 9,375 करोड़ रुपये जुटाएगा। यह देश में किसी स्टार्टअप से आने वाला सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी की मंजूरी के साथ अगले हफ्ते आईपीओ लॉन्च किया जाएगा। आईपीओ 14 जुलाई को जनता के लिए खुला रहेगा और 16 जुलाई तक चलेगा। इससे जोमैटो 9,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। ऑफर फॉर सेल के जरिए 375 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। निवेशक अपने शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचते हैं। कंपनी के कर्मचारियों के लिए करीब 65 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व होंगे।
Zomato के एक शेयर की कीमत 72 रुपये से 76 रुपये के बीच रखी गई है। निवेशकों को कम से कम 195 इक्विटी शेयर खरीदने होंगे। यदि एक शेयर का उच्चतम मूल्य रु. 195 शेयरों का मूल्य 14,820 रुपये था। लेकिन निवेशकों को चार्ज भी देना होगा। आईपीओ की बिक्री कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड पर भी प्रबंधित की गई है।
वित्त वर्ष 2020 में Zomato का उत्पादन 96 प्रतिशत बढ़ा था। कंपनी का राजस्व 2019 में 1,398 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020 में 2,743 करोड़ रुपये हो गया था। लेकिन कोरोना संकट के कारण इस वित्तीय वर्ष में जोमैटो के उत्पादन में गिरावट आई है।
वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में Zomato ने 1,367 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया। कंपनी की कुल संपत्ति करीब 1,724 करोड़ रुपये थी। इससे कंपनी को 684 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि जानकारों का कहना है कि इस कंपनी का भविष्य उज्ज्वल है। Zomato एक सार्वजनिक कंपनी में तब्दील हो गया है। साथ ही मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में भी बदलाव किया गया है। जानकारों का कहना है कि ऐप से बढ़ती मांग के चलते आने वाले सालों में कंपनी का कारोबार बढ़ता रहेगा।