[gtranslate]
Country

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फेक न्यूज फैलाने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार, मिली अग्रिम जमानत

दिंवगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बहुत सारे यू-ट्यूबर ने उनकी मौत को लेकर फेक न्यूज फैलाई थी। क्योंकि अक्सर यू-ट्यूबर किसी भी न्यूज को फुल-आन-मसाला लगा कर अपने यू-ट्यूब चैनल पर डालते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा ऐड मिले। मुंबई पुलिस ने बिहार के एक इंजिनियर को गिरफ्तार किया है। जिसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फेक न्यूज फैलाकर 4 महीने में 15 लाख रुपए कमाए थे। मामले पर शिवसेना लीगल सेल से जुड़े वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने केस दर्ज करवाया था।

यू-ट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी है, वह यू-ट्यूब पर एफएम नाम का चैनल चलाता है। धर्मेंद्र मिश्रा की शिकायत पर सिद्दीकी पर मानहानि, सार्वजनिक रूप से बदनाम करने और जानबूझकर अपमान के आरोप में केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के अफसर ने बताया कि ”’अभिनेता की मौत को पैसे कमाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि लोग इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए बेताब थे। एक बार जब मीडिया ने अलग-अलग एंगल से रिपोर्ट करना शुरू कर दिया, तो YouTubers ने भी मौका देखकर फेक न्यूज पोस्ट करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुंबई पुलिस की इमेज खराब की और लॉकडाउन के दौरान खूब पैसा कमाया।” सुशांत की मौत से पहले सिद्दीकी के पास 2 लाख सब्सक्राइबर थे, पंरतु सुशांत की मौत के बाद 3 लाख 70 हजार हो गए थे।

इससे पहले मुंबई साइबर पुलिस ने दिल्ली के वकील विभोर आनंद को गिरफ्तार किया था, क्योंकि उन्होंने सुशांत की मौत को लेकर एक फेक वीडियों पोस्ट किया था। आनंद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के लिए अपशब्द कहे थे। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। क्योंकि सिद्दीकी ने अपनी वीडियों में दावा किया था कि अक्षय कुमार ने रिया चक्रवती को अपने कनाडा वाले घर में छिपा रखा है। फिलहाल सिद्दीकी को कोर्ट की तरफ से अग्रिम जमानत मिल गई है। लेकिन कोर्ट ने उन्हे जांच में सहयोग देने की बात कही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD