ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क चाहते हैं कि वेरिफाइड यूजर्स को ब्लू टिक तब तक मिलेगा,जब तक कि यूजर्स इसके लिए भुगतान करेंगे। यानी ब्लू टिक पाने के लिए पैसा लगेगा।वो भी एक बार नहीं बल्कि हर महीने आपको ब्लू टिक के लिए अच्छी खासी मोटी रकम देनी पड़ेगी।
दरअसल,द वर्ज न्यूज़ वेबसाइट कहना है कि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क की तरफ से कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि उन्हें 7 नवंबर तक यूजर्स के लिए यह व्यवस्था शुरू करनी है। ऐसा नहीं करने पर उन कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा। ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए कोई नया फीचर नहीं आएगा बल्कि कंपनी इसके जगह ‘ट्विटर ब्लू’ नामक ट्विटर के मौजूदा सब्सक्रिप्शन विकल्प का निर्माण करना चाह रहे हैं।आपको बता दे कि ट्विटर ब्लू टिक की शुरुआत साल 2021 में होती है। यह फिलहाल चार देशों में मौजूद है। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। ट्विटर ब्लू आईओएस , एंड्रॉइड और ट्विटर डॉट कॉम का भी काम करता है। इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई तरह के प्रीमियम विकल्प मिलते हैं।
इसमें ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा,अगर इस दौरान सब्सक्राइब नहीं कर पाते है तो प्रोफाइल से ब्लू टिक मार्क को हटाया जा सकता है। फिलहाल इसके लिए ट्विटर ब्लू के लिए $4.99 यानी 412 रूपए प्रति माह चुकाने पड़ते हैं, जिसे बढ़ाकर 19.99 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं। डॉलर को रुपये में कन्वर्ट करें तो 19.99 डॉलर में 1,646 रुपये होंगे।
इसको लेकर एलन मस्क ने 30 अक्टूबर को कहा था कि ट्विटर वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को अभी नया रूप दिया जा रहा है। हालांकि,मस्क के इस ट्वीट से ये साफ नहीं है कि ये चार्ज ट्विटर ब्लू के लिए भी है या नहीं। इसके लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :जहरीली हो रही है दिल्ली की हवा