उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बरस रहा है। अब तक 13 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में करीब 3 लाख एक्टिव केस हैं। जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 महामारी के कारण उपजे विषम हालात के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर जिले में गायों के संरक्षण के लिए हेल्प डेस्क गठित करने के काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। आम जनमानस में यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इंसानों की नहीं बल्कि गायों की चिंता है। इसके मद्देनजर वह गायों को इंसानों से ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने इसके अलावा सभी गौशालाओं को गायों तथा अन्य जानवरों के लिए ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर जैसे चिकित्सा उपकरणों से लैस करने के भी आदेश दिए हैं।
बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी की मौजूदा सूरतेहाल के मद्देनजर गायों के संरक्षण के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल 700 हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 51 ऑक्सीमीटर तथा 341 थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने। प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर पर लिखा हैं कि महामारी के बीच में, जब यूपी में हजारों लोग ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधा की कमी के कारण मर रहे हैं, योगी ने हर जिले में गायों के लिए हेल्प डेस्क का निर्देश दिया है।