कोरोना वायरस से मरीजों की बढ़ती संख्या से पूरे देश में दहशत है। ऐसे में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों पर ही रहें बाहर न निकलें। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि राज्य के मजदूरों को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 1000 रुपये की राशि दी जाएगी।”
कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरी स्थिति मजदूर वर्गों को हो रही है। मुख्यमंत्री योगी का ये ऐलान कि सभी पंजीकृत मजदूरों को 1000 रुपये देने की साथ ही 15 लाख दहाड़ी मजदूरों को भी 1000 रुपये की मदद देंगे। साथ ही सभी पंजीकृत मजदूरों को भरण पोषण भत्ते दिए जाएंगे। मनरेगा मजदूरी को तुरंत भुगतान देने का एलान भी किया गया है। ये एक हजार रुपये की सहायता राशि सीधे मजदूरों के अकाउंट में जाएगी।
इसके अलावा खोमचे वालों को खाद्यान उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1.65 करोड़ परिवारों को अनाज उपलब्ध होगा। BPL परिवारों को 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। यह अनाज PDS दुकानों के जरिए दिए जाएंगे। पेंशन अप्रैल और मई दोनों के एक ही बार में अप्रैल में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि किसी भी चीज की किल्लत बाजार में नहीं होगी। सरकार के पास हर जरूरी सामान है। आप परेशान न हो। और न ही जमाखोरी की जरूरत है।
उन्होंने लोगों से ये अपील की है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक तौर पर घर से न निकले, बाजार न जाएं। पर्याप्त मात्रा में दवाएं और खाद्यान मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को यूपी में सभी मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। जब तक जरूरी न हो, यात्रा न करें।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना अभी दूसरी स्टेज पर है। हर मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि, उनमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं। मल्टीपलेक्स सिनेमा घर और स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरती जा रही है।
कोरोना वायरस से 258 लोग संक्रमित
कोरोना से संक्रमित 35 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 258 हो गई है। इन 258 लोगों में 39 विदेशी नागरिक हैं। विदेशी नागरिकों में दो ब्रिटेन, तीन फिलीपीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर का एक-एक नागरिक और 17 इटली के नागरिक हैं। इस आंकड़े में कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत हुई है।