[gtranslate]
Country

मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने किए 1000 बसों का इंतजाम

लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों के पलायन पर राजनीति शुरू

पूरे देश में लॉकडाउन के कारण कारखाने, फैक्ट्रियां सब बंद हो गए। मजदूर कहा जाएं। मकान मालिकों ने घर से निकल दिए। ऐसे में मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। लेकिन अब भी कई मजदूर हैं जो अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर से बिहार, यूपी और झारखंड के मजदूर, दैनिक आय वाले घर जाने के लिए बेचैन हैं। ऐसे में योगी सरकार ने इन्हें घर तक पहुंचाने का बेड़ा उठाया है। दिल्ली का आनंद विहार बस अड्डा, गाजियाबाद बस अड्डा और कौशांबी बस स्टैंड में मजदूरों का हुजूम है। मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए योगी सरकार ने 1000 बसें चलाने का फैसला किया है।

मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, ये बसें 72 घंटे के लिए शुरू की गई है। इस बीच योगी सरकार की कोशिश है कि सभी मजबूर लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से लौट रहे यूपी और बिहार के लोगों के लिए रातों-रात 1000 बसों का इंतजाम किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आए यूपी और बिहार के लोगों के लिए व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री योगी रात भर जागते रहे। अधिकारी ने बताया कि परिवहन अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टर रातों-रात घरों से जगाकर बुलाया गया।

दिल्ली और अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग विशेषकर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसी जगहों पर पहुंचे थे। एक अधिकारी ने कहा, “सीएम योगी ने रात भर जाग कर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हापुड़ आदि इलाकों में 1000 से ज्यादा बसें लगाकर इनको गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई।” उन्होंने ये भी बताया कि उक्त जिलों में पहुंचे लोगों को विशेषकर बच्चों के लिए भोजन का इंतजाम भी कराया गया।

इस बीच राजधानी लखनऊ के चारबाग के बस स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों की पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मदद की। अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के चारबाग से यात्रियों की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की गई है ताकि हर कोई अपने गंतव्य तक पहुंच सके। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर, सुल्तानपुर, इटावा, बहराइच, कानपुर, बलिया, बनारस, आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, गोंडा, श्रावस्ती ऐसे कई जिलों की बसें यात्रियों को बैठाकर भेजी गई हैं।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी और लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडे ने लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था भी करवाई गई। राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का योगी सरकार चेकअप कराएगी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जो लोग जहां है, वहीं रुके, उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था की जाएगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD