[gtranslate]
Country

मौत के बाद बना एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

मौत के बाद बना एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,
मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं”

कुछ ऐसा ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद हो रहा है। उन्हें दुनिया से रुखसत हुए एक महीना एक दिन बीत चुका है। लेकिन अभी भी फिल्मी पर्दे का यह हीरो लोगों के दिलों में बसा हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद जनता का प्यार उनके लिए बेहद उमड़ रहा है। इसका नतीजा यह रहा कि उनकी एक फिल्म के ट्रेलर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।

फिल्म ‘दिल बेचारा’ का यह टेलर 9 दिन पहले ही जारी हुआ था। लेकिन अब तक इसको 10 मिलियन यानि एक करोड़ लाइक्स युटुब पर मिल चुके हैं। यही नहीं बल्कि 7 करोड से अधिक लोगों ने इस ट्रेलर को अब तक देखा है। यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया यानी हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में ही वर्ल्ड बन गया है।

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह एक ऐसे कपड़े से लटके नजर आए थे जो उनका वजन तक नहीं थाम सकती थी। उसके बाद फिल्मी जगत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर शख्स के दिल में सुशांत सिंह राजपूत की यादें सिर्फ यादगार बन कर रह गई। आज 1 महीने के बाद भी मुंबई पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अधिकतर लोग कह रहे हैं कि उनकी हत्या हुई है। जबकि उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया।

याद रहे कि अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर 29 एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। मीडिया के लिए रोजाना कुछ ना कुछ मसाला राजपूत की मौत को लेकर मिल ही जाता है। मामला सिर्फ एक पर्दे पर काम करने वाले कलाकार की मौत का नहीं है बल्कि एक ऐसा किरदार जो लोगों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। लोग कहते सुने जा सकते हैं कि अभी भी नहीं लगता सुशांत सिंह राजपूत हम से अलविदा हो चुके हैं।

निश्चितू तौर पर कहा जा सकता है कि राजपूत की अचानक हुई मौत से बॉलीवुड़ से लेकर उनके फैंस को काफी गहरा सदमा लगा है। और अब फैंस भी उनकी रूकी फिल्म को रिलीज करने की मांग कर रहे है। जिससे सुशांत की आत्मा को भी शांति मिल सके। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हो चुका है।

ट्रेलर के रिलीज होते ही अपने एक्टर को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनकी इस फिल्म ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, दिल बेचारा का ट्रेलर यूटयूब पर सिर्फ 9 दिन में 10 मिलियन यानि एक करोड लाईक पार कर दुनिया का पहला विडियो बन गया है।

हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ अगर आपने देखी है तो ये फिल्म आपको उसकी याद दिलाएगी। ‘दिल बेचारा’ इसी हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है। एक था राजा एक थी रानी दोनों मर गए खत्म कहानी। इस लाइन के साथ ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर शुरू होता है। सुशांत सिंह जैसे अपनी जिंदगी में जिंदा दिल थे वैसे ही आपको वो इस फिल्म में भी देखने को मिलेंगे।

अभिनेत्री संजना सांघी की ये पहली फिल्म है। लेकिन उनके अभिनय को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। रोमांटिक और इमोशनल सीन पर उनका एक्सप्रेशन कमाल का है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत एक बार फिर लोगों के दिल पर इस फिल्म के जरिए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

याद रहे कि राजपूत ने बतौर अभिनेता फिल्म ‘काय पो चे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा है। जिसमें वह अंतिम बार नजर आने वाले हैं। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD