[gtranslate]
Country

कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा ऐलान

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में कम से कम चार साल तक तबाही मचाई। जिसका खामियाजा पूरा विश्व आज तक भुगत रहा है। लेकिन राहत की खबर यह है कि  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को आपातकाल की श्रेणी से बाहर कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड-19 अब सार्वजनिक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपात समिति की 15वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा, ”कल (गुरुवार, 4 मई) इमरजेंसी कमेटी की 15वीं बैठक हुई। इस दौरान मेरे से यह सिफारिश की गई थी कि मैं दुनिया भर में घोषणा करूं कि कोविड-19 अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है। मैंने उनकी सलाह मान ली है और इसकी घोषणा कर रहा हूं।”

चीन छिपा रहा कोविड मौतों के आंकड़े : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उन्होंने 30 जनवरी, 2020 को कोविड-19 को वैश्विक आपातकाल घोषित किया था। जब यह घोषणा की गई थी तब चीन में कोरोना के केवल 100 मरीज सामने आए थे। कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी। लेकिन तीन साल बाद यह संख्या 70 लाख के पार हो गई। हमारा अनुमान है कि इस बीमारी से अब तक दुनिया भर में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इस समय डॉ. टेड्रोस ने यह भी स्पष्ट किया कि हालांकि इस बीमारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल से हटा दिया गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह बीमारी खत्म हो गई है। पिछले हफ्ते कोरोना के कारण हर तीन मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। अभी भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। साथ ही इस बीमारी के अलग-अलग वेरिएंट सामने आ रहे हैं। इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए।

You may also like

MERA DDDD DDD DD