[gtranslate]
Country

क्या तमिल की सियासी जमीन पर खिलेगा कमल

हिन्दी फिल्म हो या तमिल दोनों में अपनी अदाकारी के जरिए दर्शको के दिल पर वर्षो तक कब्जा जमाने वाले कमल हासन अब जनतंत्र के रास्ते संसद की सीढिया घढने को उतावले है । तमिलनाडु में या इसके बाहर कमल हासन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने टॉलीवुड पर तो राज किया ही बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा।70 एमएम के पर्दे पर अपनी शानदार -कलाकारी दिखाने के बाद धमाकेदार अंदाज में उन्होंने तमिल राजनीति में दस्तक दी। मक्कल निधि मंयम यानी जन न्याय का केन्द्र के नाम से पार्टी बनाने वाले कमल हासन की राजनीति में एंट्री और उनके फिल्मी पारी की शुरुआत में काफी समानता है। साल 1960 में महज 6 साल की उम्र में बाल कलाकार के तौर पर ब्लैक एंड ह्वाइट कलातुर कनम्मा से फिल्मी पारी की शुरुआत करने वाले कमल हासन ने 21 फरवरी 2018 को एक नए राजनीतिक सफर पर निकले। रामेश्वरम में उन्होंने अपनी पार्टी के नाम और झंडे का ऐलान किया और मक्कल नीधि मय्यम यानि जन न्याय का केंद्र का गठन किया। उन्होंने अपनी राजनीतिक सोच और पार्टी के झंडे के रंग को जिस ढंग से चुनाव किया वो दिलचस्प है। पार्टी के गठन से पहले उन्होंने कहा था कि उनकी राजनीति का रंग काला है। लेकिन झंडे का रंग सफेद है। अगर हम इसे फ्लैशबैक में जा कर देखें तो हासन की दोनों पारियों की शुरुआत काले और सफेद रंग से हुई। पार्टी के नाम की घोषणा से कुछ पल पहले हासन ने कहा कि मैं आपका नेता नहीं, आपका जरिया हूं,इस सभा में सब नेता हैं।हसन के पार्टी के नाम की घोषणा से ठीक पहले इसके झंडे का अनावरण किया गया। कमल हासन फिलहाल चुनाव नही लड रहे है । इसके पीछे उनका कही न कही डर भी है कि वह हार ना जाए । लेकिन वही दुसरी तरफ उनकी पार्टी तमिलनाडू की सभी 39 सीटो पर अपने प्रत्याशी चुनाव लड रहे है ।उनके समर्थक सभी सीटे जीतने का दावा करते है । तमिलनाडू में यह पहली बार नही है कि किसी अभिनेता या अभिनेत्री ने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया हो । इससे पहले जयललिता , एमजीआर , करुणानिधि और अन्नादुरई जैसे फिल्मी लोगो ने पर्दे पर अभिनय को छोड कर जनता के बीच जाना बेहतर समझा है । लेकिन इससे पहले उन्होने अपनी राजनीतिक जमीन बनाने के लिए काफी पसीना बहाया है । 64 साल के कमल हासन फिलहाल राजनीति को भी पर्दे पर फिल्माए जाने वाले अभिनय की मानिंद मानकर चल रहे है । लेकिन सियासत की पथरीली जमीन पर वोट की फसल उगाना इतना आसान भी नही है जितना वह मानकर चल रहे है ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD