[gtranslate]
Country

पवार को मिलेगी पावर या रहेंगे बाहर 

 

78 घंटे तक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद पर सुशोभित रह चुके राष्ट्रवादी के विद्रोही नेता अजीत पवार वापस घर लौट आये है ।उनके चाचा शरद पवार अब अजीत पवार को सबक सिखाएंगे कि नहीं।  राष्ट्रवादी में वापस आने की वजह से मंत्री पद पुरस्कार के रूप में मिलेगा। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं । क्योंकि शरद पवार ने विद्रोह करने वाले कई लोगों का बंदोबस्त कर दिया है । अजीत पवार को मंत्री पद दिया जाएगा या नहीं । यानी कि अजीत को मिलेगी पावर या होंगे बाहर यह देखना होगा ।

पूर्व में राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार विद्रोह करते हुए भाजपा में चले गए थे और फडणवीस के साथ सरकार बना ली थी । वह खुद उपमुख्यमंत्री बने थे । लेकिन शरद पवार की चाल में ऐसे फंसे की फडणवीस और अजीत पवार दोनों को इस्तीफा देना पड़ा । अजीत पवार की असफल विद्रोह के बाद अब उनके राजनीतिक भविष्य को  लेकर सवाले खड़े हो गए है । अजीत पवार को मंत्री पद दिया जाएगा या नहीं। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है ।  

गौरतलब है कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाविकास आघाडी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए एकमत से चुना गया है । सारे विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो गया ।  शिवतीर्थ पर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD