हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को इस बार आदमपुर सीट से जीत के लिए खूब पसीना बहाना पड़ेगा।क्योकि भाजपा ने बिश्नोई के मुकाबले टिक टॉक फेम सोनाली फोगाट को मैदान में उतारा है। सोनाली का यह पहला चुनाव है. जीत के इरादे से आदमपुर क्षेत्र में उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस समय दिनभर सोनाली की ही चर्चा हो रही है।
शादी से पहले सोनाली न तो राजनीति में थी और न ग्लैमर की दुनिया में। वह लोकसभा स्पीकर रहीं सुमित्र महाजन से मिलने के बाद राजनीति में आईं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद भाजपा के लिए काम करना शुरू किया। टीवी सीरियल अम्मा में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। भाजपा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की तादाद में अचानक काफी इजाफा हो गया है। लोग सोनाली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक हैं।
आदमपुर हिसार जिले का क्षेत्र है। यहां से पूर्व स्वर्गीय मुख्यमंत्री भजनलाल पहली बार 1968 में विधायक चुने गए थे। तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल ने नौ बार यहां से जीत दर्ज की। तीन बार उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई इस क्षेत्र से विधायक बने, जबकि एक बार उनकी पत्नी जसमा देवी और एक बार उनकी पुत्रवधू रेणुका बिश्नोई विधायक रह चुकी हैं।
इस दौरान भजनलाल और उनका परिवार पार्टियां भी बदलता रहा, लेकिन आदमपुर क्षेत्र पर पिछले 51 साल से इसी परिवार का कब्जा चला आ रहा है। इस समय भी कुलदीप ही आदमपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा ने सोनाली को आदमपुर क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित करने से पहले किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी ।
उधर इस मामले में कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार लड़ने को तैयार नहीं था इसलिए सोनाली को ये टिकट मिला है । सोनाली हरियाणा कला परिषद के हरियाणा जोन की निदेशक भी हैं । 2016 में खबरें आई थीं कि उनके पति संजय फोगट की उनके फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । बताया जाता है कि उनके पति भी भाजपा से ही जुड़े हुए थे ।
याद रहे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने खेल और सिनेमा से जुड़े कई सेलिब्रिटीज को सदस्यता दिलाई थी। हाल ही में दंगल फेम बबीता फोगाट और ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त को टिकटें भी दी गई हैं ।
ऐसे में कहा जा रहा था कि भाजपा बाहरी सेलिब्रिटीज को तवज्जों देती है । लेकिन, अपनी पार्टी की नेत्री-अभिनेत्रियों की कोई कद्र नहीं करती । लेकिन, बुधवार को जारी हुई दूसरी लिस्ट में भाजपा ने महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है ।
बुधवार को जारी हुई इस लिस्ट में सोनाली फोगाट के साथ 11 और लोगों के नाम हैं । लिस्ट जारी होते ही सोनाली फोगाट को लेकर सोशल मीडिया पर बातें होने लगी हैं । ये बातें उनके भाजपा का उम्मीदवार होने को लेकर नहीं बल्कि एक टिक टॉक स्टार होने को लेकर हो रही हैं ।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2018 में टिक टॉक पर आई सोनाली के करीब 1 लाख 20 हजार फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अब तक करीब 175 वीडियो बनाए हैं । ऐसे समय में जब टिक टॉक का क्रेज वायरस की तरह फैल रहा है तो सोनाली का भाजपा का उम्मीदवार बनना अपने आप में अनोखा है । खासकर तब जब भाजपा से जुड़े कुछ संस्थान समय-समय पर टिक टॉक पर बैन लगाने की बातें करते रहते हैं ।