[gtranslate]
Country

क्या भाजपा के खेवनहार बनेगें डिस्को बॉय

पश्चिम बंगाल की सत्ता में आने के लिए भारतीय जनता पार्टी हाथ पैर मार रही है । वह हर वह रणनीति अख्तियार कर रही है जिसमें उसे सत्ता का राजपाट मिल जाए । गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरों पर आजकल पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। बीच-बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल का रुख कर आते हैं।

पार्टी के इन दिग्गज नेताओं का एक ही लक्ष्य है, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाना। हालांकि इस मकसद में वह कितना सफल होंगे यह तो समय ही बताएगा ।लेकिन फिलहाल पश्चिम बंगाल की भाजपा राजनीति में हिरोपंती शुरू हो गई है । बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को अपने खेमे में लाने के लिए पार्टी ने बड़ा दांव चला है।

खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती घर घर पहुंचे। मोहन भागवत के मिथुन चक्रवर्ती के घर पहुंचते ही सियासी अटकलें तेज हो गई है । कयास लगाए जाने लगे हैं कि भाजपा अब डिस्को बॉय मिथुन चक्रवर्ती के सहारे एक पार्टी खेवनहार की तलाश कर रही है । मिथुन चक्रवर्ती के रूप में पार्टी को पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार मिल सकता है । इसी के साथ ही यह भी चर्चा है कि भाजपा मिथुन चक्रवर्ती को पश्चिम बंगाल में पार्टी का स्टार प्रचारक बना सकती है।

गौरतलब है कि पूर्व में मिथुन चक्रवर्ती को टीएमसी ने अपनी पार्टी का राज्यसभा सांसद बनाया था। तब 2014 में टीएमसी के खाते से राज्यसभा सांसद बने मिथुन चक्रवर्ती का ममता दीदी से मोह जल्द ही खत्म हो गया । मिथुन चक्रवर्ती ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर महज एक साल बाद ही राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद वर्ष 2019 में जब मिथुन चक्रवर्ती नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले तो चर्चाओं का दौर शुरू हो गया । तभी से कहा जाने लगा कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा की राह पर चल कर अपनी सियासी चाहत पूरी करना चाहते हैं।

फिलहाल , वह अवसर जल्द आ सकता है जब आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा मिथुन दा को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बना सकती है। अगर किसी कारण वह ऐसा नहीं कर सकती है तो यह भी कहा जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के स्टार प्रचारक बन पश्चिम बंगाल में पार्टी के खेवनहार बन सकते हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD