आखिरकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है जो 5जी के रूप में भारतीयों को डिजिटल तोहफा है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के उद्घाटन के अवसर पर 5जी तकनीक का शुभारंभ किया। 5जी सर्विस के आने के बाद यूजर्स को कई तरह के बदलाव का अनुभव होगा। 5G नेटवर्क के साथ-साथ क्लाउड गेमिंग, AR/VR टेक्नोलॉजी और IoT में भी कमाल की स्पीड देखने को मिलेगी। यह पहली बार है जब 5G को देश में कहीं भी सफलतापूर्वक लाया गया है। लेकिन, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 5G क्या है? इस स्पेक्ट्रम नीलामी में किसी को क्या मिला? 5जी के आने से क्या फर्क पड़ेगा? क्या लॉन्च के बाद महंगे हो जाएंगे डेटा प्लान? आम उपभोक्ताओं को 5G सेवाएं कब से मिलने लगेंगी और सभी महत्वपूर्ण 5G स्पीड के अलावा और कौन सी सुविधाएं उपलब्ध होंगी?
5जी क्या है?
आसान शब्दों में कहें तो 5G नेटवर्क का सबसे आधुनिक स्तर है, जिसके तहत इंटरनेट की स्पीड सबसे तेज होगी। इसमें पहले से कहीं अधिक विश्वसनीयता और बड़े नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी। साथ ही इसका प्रेजेंस एरिया ज्यादा होगा और एक्सपीरियंस भी यूजर फ्रेंडली होगा। 5जी की सबसे खास बात यह है कि यह लो फ्रिक्वेंसी बैंड से लेकर हाई बैंड तक वेव्स में काम करेगा। यानी 5जी का नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई स्पीड वाला होगा।
5जी के आने से क्या फर्क पड़ेगा?
4जी के मुकाबले यूजर्स को 5जी में ज्यादा तकनीकी सुविधाएं मिलेंगी। 4जी में इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 150 मेगाबाइट प्रति सेकेंड तक सीमित है। 5जी में यह 10 जीबी प्रति सेकेंड तक जा सकता है। उपयोगकर्ता सेकंड के भीतर बहुत भारी फ़ाइलें भी डाउनलोड कर सकते हैं। 5जी की अपलोड स्पीड भी 1 जीबी प्रति सेकेंड होगी, जो 4जी नेटवर्क में सिर्फ 50 एमबीपीएस तक है। वहीं, 4जी के मुकाबले 5जी नेटवर्क की रेंज ज्यादा होने के कारण यह बिना स्लो किए ज्यादा डिवाइसेज से कनेक्ट हो पाएगा।
क्या डेटा प्लान आने के बाद महंगे हो जाएंगे?
यूजर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल 5जी इंटरनेट की कीमत है। यहां ध्यान देने वाली एक बात उन देशों की है जहां पहले 5जी सेवाएं शुरू की गई थीं। उन देशों में 4जी और 5जी के बीच कीमत के अंतर पर एक नजर डालने पर पता चलता है कि अमेरिका में जहां 4जी असीमित सेवाओं की कीमत 68 डॉलर (करीब पांच हजार रुपये) तक है। लेकिन 5जी में यह अंतर बढ़कर 89 डॉलर (करीब 6500 रुपये) हो गया है। यह अंतर अलग-अलग योजनाओं के साथ बदलता रहता है। 5जी प्लान 4जी से 10 से 30 फीसदी ज्यादा महंगे हैं।
यह भी पढ़ें : आज से 5G इंटरनेट युग की शुरुआत
5G स्पीड के अलावा और कौन सी सुविधाएं मिलेंगी?
5G के लॉन्च के साथ जीवन, व्यवसाय और काम करने के तरीके में भारी बदलाव की बातें कही जा रही हैं। उन्नत तकनीक और 5G की उच्च क्षमता घर, चालक रहित कार, स्मार्ट कार्यालय, स्मार्ट शहर और उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता – सब कुछ जोड़ती है। कई मायनों में 5G नेटवर्क सभी अच्छे और असंभव बदलाव लाने में मदद करेगा। 5G तकनीक के AI इंटेलिजेंस के क्षेत्र में विशेष रूप से अस्पतालों, हवाई अड्डों और डेटा संग्रह में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद है। वायरलेस तकनीक की अगली पीढ़ी सिर्फ फोन तक ही सीमित नहीं रहेगी।
5G टॉवर: 5G की एक अनूठी विशेषता यह है कि यह उसी रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करेगा जिस पर वर्तमान मोबाइल डेटा, वाई-फाई और उपग्रह संचार संचालित होते हैं। यानी टेलीकॉम कंपनियां 5जी नेटवर्क के लिए आपके पड़ोस में कोई अतिरिक्त टावर नहीं लगाएंगी। भारत में डेटा की लागत वर्षों में सबसे कम है। इस साल मार्च में एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा था कि 5जी प्लान की कीमतें 4जी के आसपास रखी जाएंगी। मोबाइल कंपनी नोकिया इंडिया के सीटीओ रणदीप रैना ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में 5जी के शुरुआती रोलआउट के लिए प्लान की कीमतें कम रखी जाएंगी। कीमत के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।