[gtranslate]
Country

पत्नी ने ट्रांसजेंडर से करवाई पति की शादी 

आमतौर पर आपने कई शादियां देखी होंगी, लेकिन ओडिशा के कालाहांडी में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है जहाँ एक 32 साल के शादी-शुदा व्यक्ति को ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया। जब इस बात का पता उसकी पत्नी को चला की एक साल से उसके पति का अफेयर चल रहा है तो पत्नी ने बिना किसी परेशानी के उन दोनों की शादी करवा दी और उसे अपने ही परिवार में एक छत के नीचे एक साथ रहने की इजाजत भी दे दी।

 

हालांकि एक शादी के बंधन में रहते हुए दूसरी शादी करना क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी  नारला के एक मंदिर में हिन्दू धर्म के अनुसार हुई जहाँ पुरुष के परिवार के साथ-साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के कुछ लोग भी मौजूद रहे ।इस शादी समारोह में सेबकारी किन्नर महासंघ के अध्यक्ष कामिनी ने इस शादी के आयोजन का  कार्यभार उठाया। कामिनी ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ‘हम सभी दोनों के लिए खुश हैं और भविष्य में उनके समृद्ध जीवन की कामना करते हैं।’कामिनी ने अपनी चिंता को व्यक्त करते हुए कहा कि पहले उन्हें इस बात को लेकर चिंता थी कि हिंदू शादी में पहली पत्नी को कानूनी रूप से तलाक दिए बिना दूसरी शादी वैध नहीं होती। कामिनी ने बताया कि दोनों पार्टनर की मर्जी और पत्नी की सहमति के साथ यह शादी संभव हुई। किन्नर समुदाय के सभी सदस्यों ने उन्हें समय भी दिया और पूछा कि अगर उनके मन में कोई दूसरा विचार हो तो बताएं। कामिनी ने बताया, ‘हमने पुलिस थाने जाकर लिखित में उन्हें सूचना भी दी लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।’ लेकिन पुलिस का कहना है कि लिखित सूचना मिलने पर वे इसपर क़ानूनी रूप से कार्यवाही करेंगे।

 

 क्या है दूसरी शादी का नियम 

 

भारतीय कानून के अनुसार एक शादी शुदा व्यक्ति को दूसरी शादी करने का अधिकार तब तक नहीं है जब तक उसने अपनी पहली पत्नी से क़ानूनी रूप से तलाक न ले लिया हो या उसकी पत्नी की मृत्यु न हो गई हो। हिन्दू  विवाह अधिनियम 1955 की धरा 5 के अनुसार दूसरी शादी करने वाले किसी भी पक्ष का पति या पत्नी जीवित नहीं होना चाहिए और  है भी तो तलाक की क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। क्यूंकि इनके बिना अगर कोई व्यक्ति  तो उसकी दूसरी शादी मान्य नहीं होगी वह अपनी पहली पत्नी से ही विवाहित रहेगा।

 

यह भी पढ़ें : अब ट्रांसजेंडरों को भी मिल सकेगा आयुष्मान भारत का लाभ

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD